अनोखा तुलादान, जो द्वारकाधीश महिला मंडल ने कराया गौ शाला में

2333

अनोखा तुलादान, जो द्वारकाधीश महिला मंडल ने कराया गौ शाला में

इटारसी से जिला ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की खबर

इटारसी। गाय माता में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास होता है,ऐसी अत्यंत पुरातन मान्यता सनातनी हिंदू धर्म को मानने वालों में है। इसी तरह प्रायः मंदिरों , अन्य पूजा स्थलों पर तुलादान की भी प्राचीन परंपरा हिंदू धर्म में काफी प्रचलित है। तुलादान द्वारा किसी भी वस्तु जैसे कोई भी अनाज,गुड़,घी,तेल,चांदी,आदि का दान किया जाता है,ताकि उस स्थान पर विराजित देवी,देवता की कृपा से यह दान करने वाले के कष्टों,बाधाओं का निवारण हो सके।

पर किसी गौ शाला में गायों के भोजन के उद्देश्य से तुलादान करने का अनूठा प्रसंग आज साकार हुआ। गौ सेवा हेतु तुलादान की यह अनूठी पहल श्री द्वारिकाधीश महिला मंडल द्वारा श्रीजी गौशाला न्यास कॉलोनी में,आज मोक्षदा एकादशी के दिन संपन्न कराई गई ।इस अवसर पर धर्म प्रेमी माताओं बहनों ने अपने बच्चों ,बुजुर्गों एवं स्वयं अपना तुलादान करवाया। तुला दान के इस आयोजन को लेकर श्री द्वारिकाधीश महिला मंडल की संयोजक श्रीमती हेमा पुरोहित ने बताया कि तुलादान को लेकर भगवान श्री कृष्ण की पौराणिक कथा प्रचलित है। तुलादान में व्यक्ति अपने भार के अनुसार अनाज या धन दान करता है ।

WhatsApp Image 2022 12 04 at 8.13.12 PM

इसी से प्रेरित होकर महिला मंडल ने गौ सेवा हेतु तुलादान का आयोजन करवाया ,जिसमें केवल पशु आहार अर्थात गुड़ , चुनी, भूसा, खली आदि सामग्री से जातक को तुलवाया गया। यह सामग्री गौशाला में गायों हेतु दान दे दी गई। इस कार्यक्रम में समाजसेवी रमेश चांडक , दीपक अग्रवाल , संदेश पुरोहित, मनोज अग्रवाल ,श्री गोलू मालवीय , प्रशांत अग्रवाल, महिला मंडल की सदस्याएं अनीता अग्रवाल, बीना तिवारी ,संध्या माहेश्वरी ,कविता अग्रवाल ,मंजू सोमानी आदि उपस्थित थी।