भोपाल :रीवा जिले के त्योंथर तहसील के यादव परिवार के तीन बच्चों को अज्ञात अनुवांशिक बीमारी ने जकड़ रखा है। इससे पीड़ित बच्चों द्वारा इच्छामृत्यु की मांग किए जाने के बाद राज्य सभा सदस्य विवेक तन्खा उनकी मदद के लिए आगे आए हैं।
तन्खा ने कहा कि वे उन बच्चों को पर्सनली नहीं जानते हैं पर उनकी पीड़ा देखते हुए उपचार के लिए कोशिश की है। इसके लिए एम्स के डॉक्टर्स से इस संबंध में बातचीत करने के साथ ही उन्होंने राज्य सरकार से भी इन बच्चों के उपचार के लिए आग्रह किया है।
सांसद तन्खा द्वारा इसको लेकर किए गए ट्वीट में कहा गया है कि त्योंथर के यादव परिवार के तीन पुत्र अनीस यादव, मनीष यादव और मनोज यादव के साथ उनकी बहन के शरीर का मांस और रक्त अपने आप कम होता जा रहा है और वे सूखते जा रहे हैं। ऐसे में हड्डियों का ढांचा ही दिखाई दे रहा है। इसे देखते हुए तन्खा ने इन बच्चों के उपचार को लेकर नई दिल्ली में एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया के अलावा आर्थोपेडिक विभागाध्यक्ष डॉ राजेश मल्होत्रा, मेडिसिन के प्रोफेसर नवल विक्रम, कार्डियोलाजी के प्रोफेसर डॉ नितीश नायक से मिलकर उनके रोगों के बारे में जानकारी दी।