उन्हेल से सतीश सोनी की रिपोर्ट
Unhel Ujjain: उन्हेल-उज्जैन जावरा हाईवे पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है जो कम होने का नाम नहीं ले रही है। कारण स्पष्ट है कि आवागमन ज्यादा और सड़क की चौड़ाई कम होने की वजह से आए दिन दुर्घटना घटित हो रही है।
बुधवार को भी उन्हेल से 5 किलोमीटर की दूरी नागझिरी फंटे पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई वही साथ में एक महिला घायल हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रतलाम जिले के ताल थाना क्षेत्र पिपलोदा पंथ निवासी सुरेश पिता प्रभु लाल शर्मा उम्र 25 वर्ष नागदा से उज्जैन की ओर जा रहे थे तभी अज्ञात वाहन ने नागझिरी के फंटे पर बुधवार रात्रि 8 बजे टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मोटरसाइकिल पर सवार साथ में महिला घायल हो गई। घायल महिला का नाम दुर्गा माली बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 20 वर्ष बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची,जहां पंचनामा बनाकर मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया।