
Unreserved Special Train : उज्जैन-सीहोर के बीच 6 से 8 अगस्त तक विशेष अनारक्षित ट्रेन चलेगी!
Indore : त्योहारी व यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे उज्जैन और सीहोर के बीच 6, 7 व 8 अगस्त को विशेष अनारक्षित ट्रेन चलाएगा। गाड़ी संख्या 09309 उज्जैन से 11:50 बजे चलकर दोपहर 2 बजे सीहोर पहुंचेगी, जबकि वापसी में गाड़ी संख्या 09310 सीहोर से 15:10 बजे चलकर 17:40 बजे उज्जैन पहुंचेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में मक्सी व शुजालपुर स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन के लिए उज्जैन-इंदौर मेमू रेक (गाड़ी संख्या 69213) का उपयोग होगा, जिससे वह ट्रेन 6 से 8 अगस्त तक निरस्त रहेगी। साथ ही, गाड़ी संख्या 59319 उज्जैन-भोपाल पैसेंजर भी इन तीन दिनों में उज्जैन से एक घंटे की देरी से रवाना होगी।





