Unseasonal Rain : देवास में बारिश, भोपाल, इंदौर और उज्जैन में ओले के आसार!

प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला, 19 मार्च तक ऐसा ही बना रहेगा!

691

Unseasonal Rain : देवास में बारिश, भोपाल, इंदौर और उज्जैन में ओले के आसार!

Bhopal : गुरुवार से प्रदेश में बारिश का सिस्टम एक्टिव हो गया और उसके नतीजे भी सामने आने लगे। आज शुक्रवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, रीवा संभाग के साथ कटनी, जबलपुर, पन्ना, दमोह, सागर और छतरपुर में तेज आंधी के साथ ओले गिर सकते हैं। साथ ही, ग्वालियर, सागर-शहडोल में बारिश के भी आसार हैं। हवा की रफ्तार 40 से 60 किमी प्रतिघंटा होने के आसार है। बिजली के चमकने और गिरने की भी आशंका है।

देवास में आज सुबह 8 बजे से बारिश का दौर शुरू हो गया। 10 मिनट तेज बारिश होने के बाद बूंदाबांदी जारी है। प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है, जो 19 मार्च तक बदला रहेगा। पिछले दो दिन से भोपाल, इंदौर, सीहोर, खरगोन, नर्मदापुरम, बड़वानी, देवास, बुरहानपुर, शिवपुरी, बैतूल, रायसेन, ग्वालियर, भिंड, खंडवा, हरदा, मुरैना, उज्जैन, धार, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, डिंडोरी, दमोह, सिवनी, कटनी, बालाघाट, नरसिंहपुर, रीवा और सागर में बारिश का दौर जारी है। गुरुवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। भोपाल, मंदसौर में ओले भी गिरे।

मौसम बदलने का कारण
उत्तर भारत में एक विक्षोभ सक्रिय है, जो काफी मजबूत है। इसी के प्रभाव से एक प्रेरित चक्रवात साउथ-ईस्ट राजस्थान में 14 मार्च से बना हुआ है। इससे प्रदेश में मौसम बदल गया है। 16 मार्च से फिर एक पश्चिमी विक्षोभ बन गया है। दक्षिण-पूर्वी हवाएं बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी लेकर आ रही है। इन दोनों के मिश्रण से प्रदेश में बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी का असर है।

19 मार्च तक ऐसा ही मौसम रहेगा
आज भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल, सागर और जबलपुर संभाग में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है। कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी होने के आसार हैं। यानी प्रदेशभर में मौसम बदला सा रहेगा।
18 और 19 मार्च को भोपाल, इंदौर, उज्जैन और चंबल संभाग में मौसम बदला सा रहेगा। तेज आंधी और बिजली चमकने-गरजने की संभावना भी है।