UP BJP Manifesto 2022 : अगले पांच साल में रामराज्य लाने का वादा

किसानों को मुफ्त बिजली, त्योहार पर मुफ्त सिलेंडर, छात्राओं को स्कूटी

709

Lucknow : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए BJP ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ नाम से अपना घोषणा पत्र जारी किया। BJP के इस संकल्प पत्र में महिलाओं, किसानों और युवाओं को लेकर कई बड़े-बड़े वादे किए गए। गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में मंगलवार को जारी किया गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी सरकार ने 5 साल पहले जो वादे किए थे, उन्हें पूरा करके दिखाया और आगे भी पूरा करेंगे। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 5 साल के बाद यूपी में दंगे समाप्त हो गए, आज कर्फ्यू नहीं, धूम-धड़ाके से कांवड़ यात्रा निकलती है। हर बेटी बेखौफ स्कूल जाती है, बहन बेटियों को बाहर जाने में कोई संकोच नहीं होता।

BJP ने कहा है कि यदि UP में फिर सरकार बनती है तो अगले 5 वर्ष में किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी। 5 हजार करोड़ रुपए की लागत के साथ मुख्यमंत्री कृषि सिंचाई योजना शुरू करने का वादा किया गया। इसके तहत अंतर्गत सभी लघु और सीमांत किसानों के लिए बोरवेल ट्यूबवेल, तालाब और टैंक निर्माण के लिए सब्सिडी दी जाएगी।

WhatsApp Image 2022 02 08 at 12.16.54 AM

मुफ्त सिलेंडर से स्कूटी तक

BJP ने प्रदेश में दोबारा सरकार बनने पर ‘मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना’ के तहत वित्तीय सहायता को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार करने का वादा किया। ‘उज्ज्वला योजना’ के तहत सभी लाभार्थियों को होली और दीपावली पर मुफ्त LPG सिलेंडर दिया जाएगा। 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन में मुफ्त यात्रा की व्यवस्था की जाएगी।

विधवा और निराश्रित महिलाओं के लिए पेंशन को बढ़ाकर 1500 रुपए प्रति महीने करने का वादा किया गया है। हर कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत मुफ्त स्कूटी वितरित करने की बात कही गई।

रोजगार और टैबलेट का भी वादा

पांच साल में हर परिवार में कम से कम रोजगार या स्वरोजगार का अवसर प्रदान करने का भी वादा किया गया। प्रदेश की सभी विभागीय रिक्तियों को शीघ्रता से भरने का वादा किया। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत 2 करोड़ टैबलेट या स्मार्टफोन वितरण का वादा किया है। हर पंचायत में जिम और खेल मैदान स्थापित करने का वादा भी इस मेनिफेस्टो में किया गया।

उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को पहले स्थान पर लाने का वादा करते हुए हर व्यक्ति की आय दोगुना करने को लेकर प्रतिबद्धता जताई गई। फिर BJP सरकार बनने पर प्रदेश में 5 साल में 10 लाख करोड़ रुपए के निवेश को आकर्षित करने का वादा किया गया है।