UP CS Retirement: मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह इस जुलाई माह में ब्यूरोक्रेसी से लेंगे विदाई 

407

UP CS Retirement: मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह इस जुलाई माह में ब्यूरोक्रेसी से लेंगे विदाई 

लखनऊ: UP IAS Retirement: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह इस जुलाई माह में ब्यूरोक्रेसी से विदाई लेंगे।

 

उत्तर प्रदेश की नौकरशाही में जुलाई 2025 का महीना बड़े बदलावों का गवाह बनने जा रहा है. इस महीने मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह समेत कई वरिष्ठ IAS और पीसीएस अफसरों की सेवानिवृत्ति होने वाली है, जिसके बाद प्रशासनिक ढांचे में महत्वपूर्ण परिवर्तन देखने को मिलेंगे. साथ ही, योगी सरकार ने IAS अफसर अरुणेश सिंह के सेवा विस्तार को रोक दिया है, जिनको सात बार सेवा विस्तार मिला था. उनकी जगह राकेश कुमार सिंह को यमुना एक्सप्रेस वे अथारिटी का प्रबंध निदेशक बनाया गया है. इससे नई नियुक्तियों और तबादलों की चर्चा तेज हो गई है. पीसीएस हो या आईएएस नए अधिकारियों की सूची तैयार की जा रही है जिनको इसी महीने पोस्टिंग दी जाएगी.

 

*ये IAS अफसर कल हो गए रिटायरः*

जानकारी के मुताबिक 30 जून को यूपी के चार आईएएस और 11 पीसीएस अफसर रिटायर हो गए. रिटायर होने वाले आईएएस अफसरों में अपर मुख्य सचिव (सामान्य प्रशासन) जितेंद्र कुमार, अखिलेश कुमार मिश्रा, बृजराज सिंह यादव और सुरेंद्र प्रसाद सिंह शामिल हैं.

 

*मुख्य सचिव भी होने वाले हैं रिटायर* 

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह भी जुलाई में रिटायर होने वाले हैं. उनकी सेवानिवृत्ति के बाद नए मुख्य सचिव की नियुक्ति पर सबकी नजरें टिकी हैं. माना जा रहा है कि सरकार अनुभवी और काबिल अफसरों को अहम जिम्मेदारियां सौंपकर प्रशासन को और मजबूत करेगी. इसके अलावा, हाल के महीनों में हुए तबादलों से यह संकेत मिलता है कि योगी सरकार प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने और विकास कार्यों को गति देने के लिए सक्रिय है.