UP Election 2022 : कांग्रेस समर्थक की बहू निदा खान BJP में शामिल

पति ने 'तीन तलाक' बोलकर घर से निकाला, अब BJP के साथ

1304
UP Election 2022: Congress supporter's daughter-in-law Nida Khan joins BJP

Lucknow : कांग्रेस समर्थक आला हजरत बरेली शरीफ के मौलाना तौकीर रजा खान की भतीजा बहू निदा खान ने BJP ज्वाइन कर ली। उत्तर प्रदेश की राजनीति के नजरिए से ये एक बड़ा उलटफेर है। BJP में शामिल होने वाली निदा खान का कहना है कि ‘तीन तलाक और कानून व्यवस्था को लेकर मुस्लिम महिलाएं BJP को वोट देंगी।’ निदा खान, मौलाना तौकीर रजा खान के भतीजे शीरान रजा खान की पत्नी हैं। उन्हें शीरान ने 3 तलाक देकर घर से निकाल दिया था। निदा का कहना है कि तीन तलाक कानून बनाए जाने के बाद अब ऐसे तलाक के मामले कम आ रहे हैं।

UP Election 2022: Congress supporter's daughter-in-law Nida Khan joins BJP

उनका कहना है कि ‘जब मुझे मेरे पति ने तीन तलाक दिया था, उस वक्त तौकिर रजा ने मुझे समर्थन नहीं दिया था।’ निदा के अनुसार BJP ही महिलाओं के समर्थन की बात करती है। उन्होंने कहा कि ‘बाकी सब तो केवल बातें करते हैं, लेकिन महिलाओं और मुस्लिम महिलाओं के लिए सही अर्थों में BJP ने काम किया है। अब तीन तलाक और कानून व्यवस्था को लेकर मुस्लिम महिलाएं BJP को वोट देंगी।’

BJP में कुछ बड़े चेहरों का ज्वॉइनिंग का सिलसिला शुरू हुआ है। मायावती के OSD रहे गंगाराम अंबेडकर ने भी साथियों के साथ BJP ज्वाइन कर ली। उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और चार बार MLA रहे सपा नेता शिवचरण प्रजापति और सपा, बसपा और कांग्रेस के कई अन्य नेता लखनऊ में BJP में आ गए। UP चुनाव से पहले कई जोड़-तोड़ होती दिखाई दे रही है। विधानसभा चुनाव से पहले UP में सभी बड़ी राजनीतिक पार्टियां गठजोड़ में लगी हैं। कई बड़े नेताओं को एक पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में शामिल होते देखा जा रहा है।