Up Election 2022: केशव के बुलाने पर भी स्वामी नहीं लौटे

851

Up Election 2022: केशव के बुलाने पर भी स्वामी नहीं लौटे

 

अजय कुमार चतुर्वेदी की रिपोर्ट
चुनावी मौसम में नेताओं का दल बदलना आम बात हो गई है। पांच राज्यों में, जहां अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं, नेताओं का पाला बदल और भगदड़ जारी है।
Up Election 2022: केशव के बुलाने पर भी स्वामी नहीं लौटे
उत्तर प्रदेश में मे भी यह सिलसिला जारी है। राज्य के गलियारों में जो बात चल रही है, वह है एक मंत्री का सरकार और भाजपा से त्यागपत्र देना। मंत्री जी इस्तीफा देने के बाद इतनी जल्दी में थे कि उन्होंने अपने सहयोगी की अपील पर भी ध्यान नहीं दिया। मंत्री केशव के बुलाने पर भी स्वामी नहीं आए। केशव प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश में उप मुख्यमंत्री है। उन्होंने ट्वीट के जरिए सहयोगी रहे स्वामी प्रसाद मौर्य से लौट आने की अपील की, लेकिन स्वामी ने केशव की अपील को ठुकरा दिया।
बहरहाल, उत्तर प्रदेश की राजनीति में अभी बहुत उठा पटक देखने को मिल सकती है। भाजपा और सपा एक दूसरे के नैताओ को हथियाने की जी तोड़ कोशिश में लगे हुए हैं नती 10 मार्च को ही पता चलेगा।