UP First Phase Polling : पहले चरण का मतदान शुरू, मेरठ कैंट में 20 EVM खराब, मुजफ्फरनगर में भी EVM गड़बड़

1107
UP First Phase Polling

UP First Phase Polling : पहले चरण का मतदान शुरू, मेरठ कैंट में 20 EVM खराब, मुजफ्फरनगर में भी EVM गड़बड़

अजय कुमार चतुर्वेदी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। 11 जिलों की 58 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ। नोएडा, गाजियाबाद के कुछ मतदान केंद्रों पर सुबह पौने सात बजे से ही मतदाताओं की लाईन लगने लगी थी।

मेरठ कैंट में 20 ईवीएम मशीनें खराब होने की सूचना मिली। इसी तरह मुजफ्फरनगर के एक पोलिंग बूथ पर मशीन खराब होने की सूचना है।

पहले चरण का मतदान शुरू, मेरठ कैंट में 20 EVM खराब

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया। मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। इस बीच मेरठ कैंट में 20 EVM मशीनें खराब होने की सूचना है। मुजफ्फरनगर के एक पोलिंग बूथ पर मशीन खराब होने की सूचना मिली। बताया गया कि मतदान की शुरूआत में मुजफ्फरनगर के इस्लामिया इंटर कॉलेज स्थित पोलिंग बूथ मशीन खराब मिली और इसके चलते वोटिंग नहीं शुरू हो सकी।

ये है 11 जिलों की 58 सीटें
कैराना, थाना भवन, शामली, बुढ़ाना, चरथावल, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, सिवलखास, सरधना, हस्तिनापुर, किठौर, मेरठ कैंट, मेरठ, मेरठ दक्षिण, छपरौली, बड़ौत, बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदी नगर, ढोलना, हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, स्याना, अनूपशहर, देबाई, शिकारपुर, खुर्जा, खैर, बरौली, अतरौली, छर्रा, कोइलो, अलीगढ़, इग्लास, छटा, मांट, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव, एतमादपुर, आगरा कैंट, आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा ग्रामीण, फतेहपुर सीकरी, खेरागढ़, फतेहाबाद और बाह।

Also Read: Commissioner’s, Collector’s, IG and SP’s Conference: जानिए इस बार का क्या है एजेंडा