UP IPS Transfer: पुलिस प्रशासन में फेरबदल, 28 IPS अधिकारियों के तबादले

568
Major Police Reshuffle:

UP IPS Transfer: पुलिस प्रशासन में फेरबदल, 28 IPS अधिकारियों के तबादले

 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार (8 सितंबर, 2025) को राज्य भर में 28 IPS अधिकारियों के स्थानांतरण और पोस्टिंग आदेश जारी किए।

*अधिकारियों के नाम और उनकी पदस्थापना इस प्रकार है;* 

राजीव सभरवाल (आईपीएस:1993:यूपी) , महानिदेशक/एडीजी, डॉ. भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी, मुरादाबाद को महानिदेशक, प्रशिक्षण एवं आधुनिकीकरण के पद पर स्थानांतरित किया गया है तथा उन्हें महानिदेशक/एडीजी, डॉ. भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी, मुरादाबाद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

ए सतीश गणेश (आईपीएस: 1996: यूपी) , एडीजी, पीटीसी, मुरादाबाद को एडीजी, यातायात और सड़क सुरक्षा, निदेशालय के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

के सत्यनारायण (आईपीएस: 1996: यूपी) , एडीजी, यातायात और सड़क सुरक्षा, निदेशालय, को एडीजी, एसीबी के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

मोदक राजेश डी राव (आईपीएस: 2003: यूपी) , आईजी, सीआईडी मुख्यालय, लखनऊ को आईजी, जीआरपी मुख्यालय के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

सुभाष चंद्र दुबे (आईपीएस: 2005: यूपी) , आईजी, यातायात एवं सड़क सुरक्षा, निदेशालय को आईजी, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, लखनऊ के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

अनीस अहमद अंसारी (आईपीएस: 2009: यूपी) , डीआईजी, पीएचक्यू, को डीआईजी, पीएसी मुख्यालय, लखनऊ के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

देव रंजन वर्मा (आईपीएस: 2011: यूपी) , डीआईजी, नियम और मैनुअल, को डीआईजी, स्थापना, डीजीपी मुख्यालय के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

डॉ मीनाक्षी कात्यायन (आईपीएस: 2014: यूपी) , एसपी, इंटेलिजेंस, कानपुर नगर, को कमांडेंट, 34 बटालियन पीएसी, वाराणसी के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

सर्वानंद सिंह यादव (आईपीएस: 2014: यूपी) , सेनानायक, 12 बटालियन पीएसी, फतेहपुर को एसपी, एसएसएफ मुख्यालय, लखनऊ के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

पंकज कुमार पाण्डेय (आईपीएस:2014:यूपी) , सेनानायक, 34वीं वाहिनी पीएसी, वाराणसी को पुलिस अधीक्षक, पीएसी मुख्यालय, लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है।

डॉ महेंद्र पाल सिंह (आईपीएस: 2015: यूपी) , एसपी, अपराध, डीजीपी मुख्यालय, को कमांडेंट, 5वीं बटालियन एसएसएफ, सहारनपुर के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

शुभम पटेल (आईपीएस: 2016: यूपी) , एसपी, इंटेलिजेंस मुख्यालय, लखनऊ को एसपी, तकनीकी सेवाएं, मुख्यालय, लखनऊ के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

मनोज कुमार अवस्थी (आईपीएस: 2017: यूपी) , एसपी, कानून और व्यवस्था, मुख्यालय डीजीपी, को स्थानांतरित कर सेनानायक, 12वीं बटालियन, पीएसी, फतेहपुर के पद पर तैनात किया गया है।

अशोक कुमार (आईपीएस: 2017: यूपी) , एसपी, क्षेत्रीय अभिसूचना, गोरखपुर को एसपी, यूपी पावर कॉरपोरेशन, लखनऊ के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

डीजीपी मुख्यालय में प्रतीक्षारत एसपी चंद्रकांत मीणा (आईपीएस: 2018: यूपी) को एसपी, क्षेत्रीय अभिसूचना, कानपुर नगर के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

रोहन झा (आईपीएस: 2021: यूपी) , सहायक एसपी, डीजीपी मुख्यालय, को स्थानांतरित कर एडिशनल एसपी, साइबर क्राइम, लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है।

निहारिका शर्मा (आईपीएस) , प्रभारी कमांडेंट, 26वीं बटालियन, गोरखपुर को कमांडेंट, 26वीं बटालियन, गोरखपुर के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

संजीव कुमार बाजपेयी (आईपीएस) , एसपी/एडिशनल एसपी, सिटी, बिजनौर को सेनानायक, 43 बटालियन पीएसी, एटा के पद पर तैनात किया गया है।

अनिल कुमार-I (आईपीएस) , प्रभारी प्रधानाचार्य, पीटीसी, गोरखपुर को प्रधानाचार्य, पीटीसी, गोरखपुर के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

बृजेश कुमार गौतम (आईपीएस) , एसपी/एडिशनल एसपी, एएनटीएफ, मुख्यालय, लखनऊ को एसपी, अपराध, डीजीपी मुख्यालय, लखनऊ के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

ओम प्रकाश सिंह- I (आईपीएस) , एसपी/एडिशनल एसपी, बस्ती को एसपी, लॉजिस्टिक्स, मुख्यालय डीजीपी के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

ओम प्रकाश सिंह-II (आईपीएस) , एसपी/एडिशनल एसपी, मिर्जापुर को एसपी, कानून एवं व्यवस्था, मुख्यालय डीजीपी, लखनऊ के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

अजीजुल हक (आईपीएस) , एसपी/एडिशनल एसपी, सेंट्रल रिजर्व, सीतापुर को एसपी, पीएचक्यू के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

विनय कुमार सिंह (आईपीएस) , एसपी/एडिशनल एसपी, बिजनौर को एसपी, पीएचक्यू के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

अशोक कुमार (आईपीएस) , कमांडेंट/डिप्टी कमांडेंट, 20वीं बटालियन को एसपी, यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

संजय राय (आईपीएस) , एसपी/एडिशनल एसपी, प्रतापगढ़ को एसपी, क्षेत्रीय अभिसूचना, अयोध्या के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

आनंद कुमार-II (आईपीएस) , डीसीपी/एडिशनल डीसीपी, पुलिस कमिश्नरेट, गाजियाबाद को एसपी, क्षेत्रीय इंटेलिजेंस, बरेली के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

संजय कुमार-II (आईपीएस) , एसपी/एडिशनल एसपी, यातायात, गोरखपुर को एसपी, क्षेत्रीय अभिसूचना, गोरखपुर के पद पर स्थानांतरित किया गया है।