UP Madarsa News: UP के मदरसों में अब रोज राष्ट्रगान अनिवार्य

जानिए और क्‍या फैसले हुए मदरसों को लेकर

2815

Lucknow :  उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने गुरुवार को हुई बैठक में मदरसों में राष्ट्रगान (National Anthem) अनिवार्य कर दिया है। इस सत्र से सभी अनुदान प्राप्त और गैर-अनुदान प्राप्त मदरसों में कक्षाएं शुरू करने से पहले अन्‍य दुआओं के साथ विद्यार्थियों को राष्ट्रगान भी गाना पड़ेगा।

मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद जावेद की अध्यक्षता में हुई बैठक में और भी कई फैसले लिए गए। मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल और फाजिल की परीक्षाएं 14 से 27 मई के बीच कराने का निर्णय किया गया। माध्‍यमिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में गर्मी की छुट्टी और यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन के वजह से कॉलेज खाली नहीं रहेंगे। इसलिए मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं मदरसों में ही कराई जाएंगी।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सुविधा

इसके अलावा मदरसा बोर्ड में अब से छह प्रश्नपत्रों की परीक्षा होगी। इसमें क्लॉस एक से 8 तक के सिलेबस में दीनियात के अलावा हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के प्रश्न पत्र होंगे। इसके अलावा हर मदरसे में शिक्षकों की उपस्थिति के लिए बायोमेट्रिक सिस्टम लगाया जाएगा। नए सत्र से छात्रों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी शुरू की जाएगी।