UP Politics: उत्तर प्रदेश की राजनीति में नये गठजोड़ की तैयारी?

978

UP Politics: उत्तर प्रदेश की राजनीति में नये गठजोड़ की तैयारी?

अजय कुमार चतुर्वेदी की विशेष रिपोर्ट

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक नये गठजोड़ की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। सारी कवायद आजम खां को लेकर कही जा रही है।

आजम खां जेल से रिहा हो गए है। स्वागत करने के लिए विधायक शिवपाल सिंह यादव और आजम का बेटा अब्दुल्ला आजम सीतापुर में मौजूद रहे।

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां के स्वागत के लिए अखिलेश यादव के सीतापुर पहुंचने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है, लेकिन उनके चाचा शिवपाल का एक दिन पहले ही पहुंचना राजनीतिक नजरिए से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।अखिलेश यादव ने रिहाई के बाद एक ट्वीट कर आजम खां का स्वागत किया है।

जानकारों की निगाहें आजम खां के अगले कदम पर हैं। माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी से नाराज चल रहे आजम खां पार्टी छोड़ने का ऐलान कर सकते हैं। ऐसा होने पर अखिलेश को एक तगडा राजनीतिक झटका लग सकता है। शिवपाल के सीतापुर पहुचने को भी इसी से जोड़ कर देखा जा रहा है।

शिवपाल यादव भी पिछले कुछ सालों से राजनीतिक उलझन में है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आजम खां चाचा का साथ देते हैं अथवा अखिलेश के ही साथ रहते हैं?