UPI Cheats : छह लाख की धोखाधड़ी में किराएदार पकड़ाया, UPI से पैसे उड़ाए

567

UPI Cheats : छह लाख की धोखाधड़ी में किराएदार पकड़ाया, UPI से पैसे उड़ाए

मकान मालकिन की सिम पोर्ट करवाकर कलाकारी दिखाई

Indore : बुजुर्ग मकान मालकिन महिला की सिम पोर्ट करवाकर UPI के माध्यम से करीब 6 लाख रुपए उडाने वाले किराएदार को स्टेट सायबर सेल ने गिरफ्तार कर लिया। मकान मालकिन बैंक में पैसे निकालने और जमा करवाने के लिए आरोपी को अपने साथ ले जाती थी। इसी बात का उसने फायदा उठाया। नौवीं कक्षा तक पढा-लिखा आरोपी एक कंपनी में फिडर का काम करता था।

खाते से पैसा निकालने के बाद आरोपी फरार हो गया था। वह सतना का रहने वाला है।
स्टेट सायबर सेल ने हाईटेक तरीके से पड़ताल की और आरोपी को धर दबौचा। स्टेट सायबर सेल एसपी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि फरियादी सीताबाई पति स्व. समंदर सिंह पवार (72 साल) कपाल्याखेडी ने स्टेट सायबर सेल जोन इंदौर पर शिकायत की थी कि उनके खाते से बिना जानकारी के 5,99,951 रूपए किसी अज्ञात ने निकाल लिए हैं। केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू की गई।
अपराध अनुसंधान के दौरान तकनीकी साक्ष्य में आई जानकारी के आधार पर आरोपी चंद्रकुमार विश्वकर्मा पिता स्व रामलाल विश्वकर्मा ग्राम ईटमा खजुरी ताल ,सतना को नोटिस देकर बुलाया गया। आरोपी से सघनता से पूछताछ करने पर उसने बताया कि मैं इंदौर की कंपनी में फिडर का काम करता था।

सीताबाई मेरी मकान मालकिन थी। वे मुझे अपने बैंक से पैसे निकालने एवं डालने के लिए साथ में ले जाया करती थी। इस कारण उनके मोबाइल नंबर, खाता एवं कार्ड नंबर की जानकारी मेरे पास थी।
मैंने अपने दोस्त मानसिंह के नाम सीताबाई की सिम को पोर्ट करवा लिया। उसके बाद सीताबाई के खाता नंबर, कार्ड नंबर एवं पोर्ट करवाए और मोबाइल नंबर के जरिए फोन पे पर रजिस्टर्ड करवा लिया था। उसके यूपीआई के माध्यम से सीताबाई के खाते से पैसे निकाल लिए थे।

मुझे लगा इस बात का किसी को भी पता नहीं चलेगा। खाता नंबर एवं जानकारी सीताबाई की ही आएगी तो मुझ पर कोई शक नहीं कर पाएगा। उक्त घटना में प्रयुक्त मोबाइल को जब्त कर लिया गया है।