Uproar After Death of Girl : आदिवासी युवती की संदिग्ध मौत, थाने पर पथराव, गोफन के हमले से कई पुलिसकर्मी घायल!

पुलिस ने हालात पर काबू के लिए आंसू गैस के गोले दागे, फायरिंग की भी सूचना!

905

Uproar After Death of Girl : आदिवासी युवती की संदिग्ध मौत, थाने पर पथराव, गोफन के हमले से कई पुलिसकर्मी घायल!

Indore : एक आदिवासी युवती की मौत के बाद महू के बडगोंदा थाना क्षेत्र में भारी हंगामा हो गया। परिजनों ने बुधवार शाम डोंगरगांव चौकी के सामने युवती का शव रखकर जाम लगा दिया। धार जिले के धामनोद क्षेत्र में रहने वाली युवती की बडगोंदा थाना क्षेत्र में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजन का कहना है युवती की मौत एक दबंग युवक की प्रताड़ना से हुई। आरोप है कि पुलिस दबंगों के साथ मिली है। परिजन का कहना है कि पुलिस पूरे मामले को दबा रही है और उनकी सुनवाई नहीं कर रही है। वहीं दूसरी ओर पुलिस कर्मियों का कहना है कि युवती की मौत करंट लगने से हुई थी। इस घटना की जांच के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस के विधायकों की एक टीम बनाई है जो घटनास्थल पर जाकर जांच करेगी।
बताया जा रहा है कि इसमें जयस के कार्यकर्ता भी शामिल हुए। एक घंटे तक प्रदर्शन चला। इस दौरान गुस्साए लोगों ने पुलिस चौकी पर पथराव कर पुलिस की गाडिय़ों में भी तोड़फोड़ की। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, लाठीचार्ज किया और हवाई फायर किए। पुलिस ने बड़ी संख्या में आंसू गैस के गोले दागे। बवाल में 6 पुलिस वाले घायल हो गए।

लौटकर गोफन से हमला
प्रदर्शन करने वालों को पुलिस ने खदेड़ा और वापस आ गई। लगा कि मामला थम गया। कुछ देर के बाद प्रदर्शन करने वाले लौटे और पुलिस पर गोफन से हमला किया। खबर है कि इसके बाद पुलिस ने भी सामने से फायरिंग की।

चार थानों का पुलिस बल तैनात
स्थिति पर काबू करने के लिए महू, बडगोंदा सहित चार थानों का पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया। इसके साथ इंदौर से भी अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। एएसपी शशिकांत कनकने, एसडीएम अक्षत जैन, तहसीलदार अभिषेक शर्मा समेत कई अन्य अधिकारी मौके पर हैं। सड़क जाम की वजह से मुख्य मार्गों पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। एएसपी शशिकांत कनकने ने बताया कि पुलिस पर पथराव करने वाले लोगों को खदेड़ दिया है। मौके पर 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी मौजूद हैं। शांति व्यवस्था बना रहे हैं।
कांग्रेस ने भी इस मामले को लेकर अपने विधायकों का एक दल बनाया है यह विधायक घटनास्थल पर जाकर पूरे मामले की जांच करेंगे समझेंगे और अपनी रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ को देंगे।