Uproar By Congress Councilors : भोपाल निगम परिषद की बैठक में कांग्रेसी पार्षदों का हंगामा!

107

Uproar By Congress Councilors : भोपाल निगम परिषद की बैठक में कांग्रेसी पार्षदों का हंगामा!

कई आरोप लगाकर बैठक से वॉकआउट किया!

Bhopal : भोपाल नगर निगम परिषद की बैठक में शुक्रवार सुबह कांग्रेसी पार्षदों ने हंगामा किया। अपने निर्धारित समय से करीब एक घंटे की देरी से शुरू हुई इस बैठक के प्रारंभ में वंदे मातरम के गायन के बाद ही कांग्रेसी पार्षदों ने आसंदी को घेर लिया। उनका आरोप था कि नगर निगम के अधिकारी शहर में मनमानी कर रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी का कहना था कि आगामी 16 दिसंबर को राजधानी में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन होना है लेकिन नगर निगम ने इस प्रदर्शन के होर्डिंग्स को जबरन हटा दिया है। निगम परिषद की बैठक के समय पर शुरू नहीं होने को लेकर भी कांग्रेसी पार्षद काफी नाराज थे और उन्होंने बैठक में हो रही देरी को लेकर भी नारेबाजी करनी शुरू कर दी थी।

उनका कहना था कि बैठक को लेकर महापौर और परिषद अध्यक्ष गंभीर नहीं है और इसलिए वह समय पर नहीं आये। इसके अलावा उनका कहना था कि बैठक को लेकर अभी तक शहर के विकास का मुद्दा प्रस्ताव में नहीं थे। इसके बाद भी खराब सड़कें, पार्किंग, बदहाल पब्लिक ट्रांसपोर्ट और प्रदूषण जैसे मुद्दों पर चर्चा की जानी चाहिए थी।