Vidisha में महिला मरीज के चेहरे से हिजाब हटाने पर मेडिकल कॉलेज में हंगामा, स्टाफ और डॉक्टरों के साथ मारपीट,देखिये वीडियो

364

Vidisha में महिला मरीज के चेहरे से हिजाब हटाने पर मेडिकल कॉलेज में हंगामा, स्टाफ और डॉक्टरों के साथ मारपीट

विदिशा:  विदिशा जिले के अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में बुधवार को धार्मिक आस्था के नाम पर बड़ा हंगामा हुआम. यहां एक मेडिकल कॉलेज में पहुंची महिला मरीज के चेहरे से डॉक्टर ने हिजाब हटा दिया, जिसके बाद मुस्लिम महिलाओं ने जमकर हंगामा किया और स्टाफ और डॉक्टरों के साथ मारपीट की गई।

विदिशा के अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी विभाग में उस समय बवाल खड़ा हो गया, जब 65 वर्षीय मुस्लिम महिला सुल्ताना इलाज के लिए पहुंचीं। उनके साथ फारुख एवं 8-10 लोग और थे।

MP Muslim Family creates chaos after doctors ask Muslim woman remove hijab during treatment in Vidisha | 'हिजाब उतारो' कहा तो भड़के परिजन! विदिशा मेडिकल कॉलेज में जमकर हंगामा और तोड़फोड़

मुंह में आई चोट को देखने के लिए जब डॉक्टर ने हिजाब हटाया तो परिजनों ने चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ के साथ मारपीट कर दी और आकस्मिक विभाग में तोड़ फोड़ कर दी। इस घटना में एक चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ के 3 लोगों को चोट आई हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को काबू में कर लिया है।

 

हालांकि इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि मुंह पर चोट देखने के लिए तो हिजाब हटाने में कुछ विवाद नहीं होना चाहिए था लेकिन अगर ऐसा हुआ तो इस मामले की तह तक जाना चाहिए। आखिर क्यों बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। चूंकि ये मामला सेंसटिव है तो इस मामले में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर आरोपियों पर कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। सीएसपी अतुल सिंह के अनुसार, “मेडिकल कॉलेज की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
वहीं, हंगामा करने वाले पक्ष का आरोप है कि डॉक्टरों ने उनके साथ बदतमीजी की और बिना वजह हिजाब उतारने की ज़िद की। जबकि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों का कहना है कि इलाज के लिए चेहरे की चोट देखना ज़रूरी था.

DAVV के पूर्व कुलपति नरेंद्र धाकड़ व्हीलचेयर पर पहुंचे कलेक्टर की जनसुनवाई में, पुत्र पर मारपीट का आरोप