Uproar Over Nursing Scam : नर्सिंग घोटाले पर कांग्रेस का हंगामा, विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित!
Bhopal : विधानसभा में आज नर्सिंग घोटाले को लेकर कांग्रेस के विधायकों ने सदन के अंदर और बाहर भारी हंगामा।किया। वे नर्सिंग घोटाले पर चर्चा की मांग पर अड़े रहे, पर मामला कोर्ट में होने की वजह से चर्चा की अनुमति नहीं दी गई। लगातार हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही कल सुबह तक के लिए स्थगित कर दी गई। इसके पहले शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव के माध्यम से चर्चा की मांग की गई। विपक्षी दल कांग्रेस की लगातार मांग और दोनों दलों के बीच तर्क-वितर्क के चलते सदन की कार्यवाही पहले दोपहर एक बजे तक के लिए स्थगित की गई। सदन के समवेत होने पर विपक्ष के फिर से हंगामे के कारण कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
विधानसभा में बजट सत्र का पहला दिन हंगामेदार रहा। विपक्ष ने नर्सिंग घोटाले को सरकार को घेरा। विपक्ष ने नर्सिंग घोटाले को लेकर सरकार को जमकर घेरा। प्रश्न काल के दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने चर्चा की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश के नर्सिंग छात्रों के भविष्य का मुद्दा है, जिस पर संसदीय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जवाब दिया। हालांकि विधानसभा में पहले दिन की कार्यवाही को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
एप्रिन पहनकर पहुंचे कांग्रेसी विधायक
पहले दिन ही विपक्ष नर्सिंग घोटाले का विरोध जताते हुए एप्रिन पहनकर विधानसभा पहुंचे। कांग्रेस नेता एप्रिन में पोस्टर लगाकर पहुंचे थे। वहीं कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस नेताओं ने गांधी प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार पर तत्कालीन शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को बचाने का आरोप लगाया। कांग्रेस ने कहा कि सरकार को छात्रों के भविष्य की कोई चिंता नहीं है।
#नर्सिंग_कॉलेज_घोटाले पर सरकार विधानसभा में चर्चा से बचना चाहती है! हम सदन की कार्यवाही को खराब करना नहीं चाहते, पर सरकार नहीं चाहती कि इस पर कोई बात हो!
अध्यक्ष जी ने इस मुद्दे पर अलग से चर्चा का भरोसा दिलाया है!
उन्होंने कल प्रश्नकाल के बाद समय देने की बात कही है।विपक्ष… pic.twitter.com/32UHu41g6n
— Umang Singhar (@UmangSinghar) July 1, 2024
इसके बाद जब विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई। यहां भी कांग्रेस ने जोर-शोर से नर्सिंग घोटाले का मुद्दा उठाया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा यह छात्रों के भविष्य का मुद्दा है। जिस पर संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि नर्सिंग घोटाले की जांच हाईकोर्ट में चल रही है, इसलिए सदन में इस पर चर्चा नहीं कराई जा सकती। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने भी कहा कि मामला कोर्ट में पेंडिंग होने की वजह से इस पर सदन में चर्चा नहीं हो सकती।
कार्यवाही स्थगित की गई
सत्ता पक्ष के जवाब पर नेता प्रतिपक्ष ने आपत्ति जताई। उमंग सिंघार ने कहा कि क्या कोर्ट के नाम पर सदन में चर्चा नहीं कराई जा सकती! हम कॉउंसिल के नियम पर चर्चा चाहते हैं। वहीं कांग्रेस के विधायक भंवरसिंह शेखावत ने कहा कि एक बार फिर परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है, आखिर एक छात्र कितनी बार एग्जाम देगा। इस मुद्दे पर बहस से इंकार के बाद विपक्ष ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया। विपक्ष के लगातार हंगामे के बाद विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी।