Uproar Over Vijay Shah’s Statement : मंत्री विजय शाह के बयान पर BJP नाराज, तलब किया तो भागकर पहुंचे!

महिलाओं को लेकर विजय शाह के कई बार बोल बिगड़े, हमेशा ही बदजुबानी करते रहे!

1433

Uproar Over Vijay Shah’s Statement : विजय शाह के बयान पर BJP नाराज, तलब किया तो भागकर पहुंचे!

मीडियावाला के सम्पादक  हेमंत पाल की त्वरित टिप्पणी  

Mhow : प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के भारतीय सेना की प्रवक्ता कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए बयान पर भाजपा संगठन ने तीखी प्रतिक्रिया दी। अपने ही मंत्री से नाराज पार्टी आलाकमान ने उन्हें आनन-फानन में प्रदेश मुख्यालय तलब कर लिया। बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने मंत्री शाह को मिलने बुलाया तो वे हवाई चप्पल में ही पार्टी कार्यालय पहुंच गए। यहां संगठन महामंत्री ने उनसे चर्चा की।

पार्टी के सूत्रों के अनुसार विजय शाह ने अपने बयान को लेकर हितानंद शर्मा से माफी मांगते हुए आगे से ऐसा नहीं करने का आश्वासन दिया। संगठन महामंत्री से मिलने के बाद मंत्री विजय शाह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से भी मिले। मंत्री शाह ने अपने बयान पर संगठन महामंत्री और प्रदेश अध्यक्ष को सफाई दी।

मंत्री विजय शाह ने सोमवार को इंदौर के महू के रायकुंडा गांव में आयोजित ‘हलमा’ कार्यक्रम में कर्नल सोफ़िया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। इसका वीडियो मंगलवार को सामने आया। मंच से लोगों को संबोधित करते हुए शाह ने कहा ‘जिन लोगों ने हमारी बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था, मोदी जी ने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करा दी।’

मीडिया को भी घुमा फिरा कर जवाब दिया
जब मीडिया ने शाह से सवाल किया कि जिस बेटी पर पूरा देश गर्व कर रहा है, उसे आपने आतंकियों की बहन कैसे बता दिया! आपके बयान का संदर्भ क्या है? इस पर शाह बोले कि जो घटना हुई उस पर भी आप जाओ। सबसे पहले मैं ये बता दूं कि मेरा पूरा परिवार, खानदान मिलिट्री बेस्ड रहा है। कारगिल से लेकर और तमाम जगहों पर मेरे परिवार में कई लोग शहीद हुए। उस आतंकी घटना में जहां पर हमारी नवविवाहिता बहनों के सिंदूर उजाड़े गए। मांओं के लाल छीन लिए गए। बेटों के सामने पिताजी को गोली मार दी गई। केवल गोली ही नहीं मारी गई। उनके कपड़े उतारकर, धर्म देखकर अपमानित करते हुए मारा गया।

उस बात से मैं न सिर्फ विचलित था बल्कि बहुत दुखी था। फिर भी जिस तरीके से अभी मीडिया में मामला चल रहा है न मेरा वैसा सोच है, न धर्म है। हमारे मोदी जी, सोफिया बहन और मिलिट्री ने जो देश का मान-सम्मान बढ़ाया है। हम उनको सैल्यूट करते हैं। हम सपने में भी उनके अपमान का सोच भी नहीं सकते। फिर किसी को ऐसा लगा हो, किसी समाज को या किसी व्यक्ति को तो मैं दस बार माफी मांगने को तैयार हूं।

सोफिया के भाई ने कहा ‘मोदी को संज्ञान लें’
कर्नल सोफिया कुरैशी का मध्य प्रदेश से ही ताल्लुक है। प्रदेश के नौगांव में उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा ली। उसी मध्य प्रदेश की धरती से उन्हें लेकर सरकार में बैठे मंत्री ने ये विवादित बयान दिया। सोफिया कुरेशी के भाई बंटी सुलेमान ने बातचीत में कहा कि सोफिया मेरी बहन हैं, लेकिन इसके पहले वो पूरे देश की बेटी है। प्रदेश के मंत्री ने जो बयान दिया है उस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संज्ञान लेना चाहिए।

कांग्रेस ने शाह से इस्तीफा मांगा
कर्नल सोफिया पर मंत्री विजय शाह की अपमानजनक टिप्पणी पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि मंत्री विजय शाह का सेना के आला अधिकारी पर दिया गया बयान न केवल शर्मनाक है, बल्कि यह सेना और महिलाओं दोनों का अपमान है। सेना का कोई अधिकारी हो या सैनिक, उसका कोई धर्म नहीं होता। उन्हें हिंदू या मुसलमान के रूप में नहीं गिना जाता। उनका केवल एक ही धर्म होता है और वह देश है।
मजहब की बात बार-बार भारतीय जनता पार्टी करती है। इस तरह की भाषा भाजपा की सोच को उजागर करती है। उन्होंने कहा कि विजय शाह को अपने इस बयान पर तुरंत माफी मांगनी चाहिए। उधर, कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रदेश प्रमुख मुकेश नायक का कहना है कि मंत्री विजय शाह से तुरंत इस्तीफा लिया जाना चाहिए।

विजय शाह के बिगड़े बोल जो बने पहचान
मंत्री विजय शाह साल में एक या दो विवादित बयान तो देते ही हैं। मंत्री शाह के बिगड़े बोल के दायरे में प्रधानमंत्री से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी तक सारे हैं। सिलसिलेवार जानिए शाह के विवादित बयान।
– विजय शाह ने पूर्व प्रधानमंत्रियों को लेकर बयान दिया था कि पीएम मोदी के पहले देश के सारे प्रधानमंत्री गधा, घोड़ा और हाथी छाप थे।
– पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह को लेकर उन्होंने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। कहा था कि भैया के साथ तो हमेशा जाती हो, कभी देवर के साथ भी जाया करो।

यह भी पढ़े -Minister’s Bad Words : मंत्री विजय शाह ने मंच से कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर अनर्गल बातें की! 

विजय शाह के विधानसभा क्षेत्र में मुकेश दरबार नाम के शख्स ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद शाह का विवादित बयान सामने आया था। उन्होंने कहा था कि मैं खुद मुकेश दरबार के घर गया था। मैंने पूछा उससे कि तेरी बंदूक कहां है और तेरी लुगाई कहां है! भाभी जी को प्रणाम करके आया हूं।

– स्कूलों में जय हिंद बुलवाने को लेकर मंत्री विजय शाह स्कूली बच्चों से कह चुके हैं कि जो बच्चा क्लास में जयहिंद नहीं बोलेगा उसे भोपाल ले जाकर समझा दूंगा।

– इसी तरह सैकड़ों की तादाद में स्कूली छात्र छात्राओं के सामने उन्होंने भाषण में द्विअर्थी बात करते हुए कह दिया कि जो पहला मामला होता है, वो आदमी भूलता नहीं है। भूलता है क्या फिर ये सवाल भी किया और कहा कि बच्चे सब समझ गए।

IMG 20250513 WA0107

खड़गे समेत कांग्रेस हुई हमलावर
कांग्रेस के सभी नेता एक के बाद एक मंत्री शाह पर हमलावर हो गए। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का भी बयान आया। उन्होंने पीएम मोदी से मंत्री के बर्खास्तगी की मांग की। मल्लिकार्जुन खड़गे ने X पर पोस्ट करते हुए कहा ‘भाजपा की मध्य प्रदेश सरकार के एक मंत्री ने हमारी वीर बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में बेहद अपमानजनक, शर्मनाक और ओछी टिप्पणी की। पहलगाम के आतंकी देश को बांटना चाहते थे, पर आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने में पूरे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान देश एकजुट था।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे कहा कि बीजेपी-आरएसएस की मानसिकता महिला विरोधी रही है। पहले पहलगाम में शहीद नौसेना ऑफिसर की पत्नी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया, फिर विदेश सचिव विक्रम मिस्री की बेटी को तंग किया और अब भाजपा के मंत्री हमारी वीरांगना सोफिया कुरैशी के लिए ऐसी अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं। मोदी जी को तुरंत ऐसे मंत्री को बर्खास्त कर देना चाहिए।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि विजय शाह के इस बयान को देश का अपमान बताया और उनका इस्तीफा मांगा। वहीं मध्य प्रदेश विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी वीडियो जारी कर मंत्री जमकर हमला बोला। जबकि, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने ट्वीट कर शाह के बयान पर तंज कसा है।

विजय शाह का वो बयान जिस पर विवाद हुआ
मंत्री विजय शाह ने कहा महू में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि उन्होंने (आतंकियों) कपड़े उतार-उतार के हमारे हिंदुओं को मारा, और मोदी जी ने उनकी बहन (कर्नल सोफिया कुरैशी) को उनकी ऐसी की तैसी करने उनके घर भेजा। अब मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते थे इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है। तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी।

आगे उन्होंने कहा कि देश का सम्मान और मान-सम्मान और हमारी बहनों के सुहाग का बदला तुम्हारी जाति, समाज की बहनों को पाकिस्तान भेजकर बदला ले सकते हैं। मोदी जी ने कहा था कि घर में घुसकर मारूंगा। जमीन के अंदर गाड़ दूंगा। आतंकवादी तीन मंजिला घर में बैठे थे। बड़े बम से छत उड़ाई, फिर बीच की छत उड़ाई और अंदर जाकर उनके परिवार की ऐसी की तैसी कर दी। यह 56 इंच का सीना वाला ही कर सकता है।

Hemant Pal - Resident Editor - Resident Editor at Subah-Savere (Daily News papaer) Indore (MP) | LinkedIn

 हेमंत पाल ,सम्पादक 

Indian Army PC : सेना की प्रेस ब्रीफिंग में भारत ने पाकिस्तान के झूठ का खुलासा किया!