UPSC Announces Annual Calender: 2024 की सिविल सर्विसेज की प्री और मेंस परीक्षा की तिथियों की घोषणा
नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने वर्ष 2024 की परीक्षाओं से संबंधित भर्ती का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर के अनुसार सिविल सर्विसेज की प्री और मेंस परीक्षा का नोटिफिकेशन और रजिस्ट्रेशन तिथियों की भी घोषणा कर दी गई है। वैसे इच्छुक कैंडिडेट upsc.gov.in वेबसाइट पर जाकर परीक्षा के पूरे शेड्यूल को देख सकता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार UPSC सिविल सर्विसेज एग्जाम 26 मई 2024 को आयोजित की जाएगी। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 मार्च 2024 है।
प्री एग्जामिनेशन के बाद मेंस एग्जामिनेशन की तिथि भी घोषित कर दी गई है जो 20 सितंबर 2024 है। मेंस परीक्षा के परिणाम आने के बाद इंटरव्यू की तिथि UPSC द्वारा घोषित की जाएगी।
बता दें कि यह परीक्षा देश की सबसे महत्वपूर्ण और सबसे कठिन परीक्षा है। इस परीक्षा के माध्यम से IAS,IPS,IFS सहित देश के सभी बड़े पदों का चयन किया जाता है जिनमें एनडीए, सीडीएस जैसी महत्वपूर्ण परीक्षाएं भी शामिल हैं।