

UPSC CSE 2024 Final Result Declared: प्रयागराज की शक्ति दुबे को पहला स्थान, ऐसे चेक करें रिजल्ट
नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज, 22 अप्रैल को बहुप्रतीक्षित सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2024 के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए हैं. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपना परिणाम UPSC की आधिकारिक वेबसाइट [upsc.gov.in] पर देख सकते हैं. इस बार सीएसई परीक्षा में पहला स्थान प्रयागराज की रहने वाली शक्ति दुबे ने हासिल किया है. वहीं, दूसरे स्थान पर हर्षिता गोयल रही हैं.
UPSC CSE Final Result जारी, शक्ति दुबे को मिला पहला स्थान, upsc.gov.in पर अभी देखें अपना परिणाम
देशभर में लाखों युवाओं का सपना होता है UPSC की सिविल सेवा परीक्षा (CSE) पास कर देश की सेवा करना। अब 2024 बैच के लिए यह सपना सच होने के बेहद करीब है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा सिविल सेवा परीक्षा 2024-25 का फाइनल रिजल्ट जल्द ही जारी कर दिया है।
शक्ति दुबे ने इस साल पहला स्थान प्राप्त किया है। रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है। हर साल की तरह इस बार भी लाखों अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा पास कर इंटरव्यू तक का सफर तय किया। अब रिजल्ट के साथ ही यह साफ हो गया है कि किसका सपना साकार हुआ किसका नहीं।
*PDF फॉर्मेट में होगा रिजल्ट*
रिजल्ट डाउनलोड करने योग्य PDF फॉर्मेट में आया है। इसमें सफल अभ्यर्थियों के नाम, रोल नंबर, रैंक, कैटेगरी और फाइनल अंक होंगे।
सिविल सेवा परीक्षा 2024 के इंटरव्यू यानी पर्सनैलिटी टेस्ट 17 अप्रैल को समाप्त हो गए थे। इसके बाद मेडिकल जांच भी नई दिल्ली के अधिकृत अस्पतालों में करवाई गई, जो चयन प्रक्रिया का आखिरी चरण है। 22 अप्रैल को फाइनल रिजल्ट का ऐलान कर दिया गया है।
*IAS, IPS समेत 25 से ज्यादा सेवाओं में होगी नियुक्ति*
इस साल UPSC ने कुल 1056 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की थी। यह नियुक्ति IAS, IPS, IFS समेत ग्रुप A और B की सेवाओं में होगी। फरवरी 2024 में अधिसूचना जारी होने के बाद लाखों उम्मीदवारों ने आवेदन किया, और करीब 3000 अभ्यर्थी इंटरव्यू राउंड तक पहुंचे।
*ऐसे चेक करें UPSC CSE Final Result 2024-25*
वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं
होमपेज पर “What’s New” सेक्शन में UPSC CSE Final Result 2024 लिंक पर
PDF डाउनलोड करें
अपना रोल नंबर सर्च करें
भविष्य के लिए फाइल को सेव करें
टॉपर्स की रैंक और स्कोर भी होंगे जारी
रिजल्ट के साथ-साथ UPSC टॉपर्स के स्कोर और रैंकिंग की पूरी जानकारी भी जारी करेगा, जिससे अन्य उम्मीदवारों को भी प्रेरणा मिल सके।
UPSC रिजल्ट के साथ बदलती है जिंदगी!
यह रिजल्ट सिर्फ एक लिस्ट नहीं, बल्कि उन उम्मीदवारों के वर्षों की मेहनत, त्याग और समर्पण का नतीजा होता है। UPSC फाइनल रिजल्ट के साथ ही कई घरों में खुशियों की लहर दौड़ती है और देश को अपने नए IAS, IPS, और IFS अधिकारी मिलते हैं।
*यूपीएससी टॉपर 2024 रैंक सूची: टॉपर कौन हैं?*
*यूपीएससी सीएसई 2024 अंतिम परिणाम में शीर्ष 25 उम्मीदवार इस प्रकार हैं:*
रैंक रोल नंबर नाम
1 240782 शक्ति दुबे
2 101571 हर्षिता गोयल
3 867282 डोंगरे अर्चित पराग
4 108110 शाह मार्गी चिराग
5 833621 आकाश गर्ग
6 818290 कोमल पुनिया
7 902167 आयुषी बंसल
8 613295 राज कृष्ण झा
9 849449 आदित्य विक्रम अग्रवाल
10 400180 मयंक त्रिपाठी
11 200949 एटाबोयिना साई शिवानी
12 809367 आशी शर्मा
13 5912548 हेमंत
14 818331 अभिषेक वशिष्ठ
15 1010403 बन्ना वेंकटेश
16 907627 माधव अग्रवाल
17 810414 संस्कृति त्रिवेदी
18 2604936 सौम्या मिश्रा
19 833456 विभोर भारद्वाज
20 2200688 त्रिलोक सिंह
21 859649 दिव्यांक गुप्ता
22 865358 रिया सैनी
23 1214507 बी शिवचंद्रन
24 334811 आर रंगामंजू
25 1202909 जी जी ए.एस.
*श्रेणीवार यूपीएससी चयन विवरण*
1009 अनुशंसित उम्मीदवारों में से:
335 सामान्य श्रेणी से हैं
109 ईडब्ल्यूएस से हैं
318 ओबीसी से हैं
एससी से 160
87 एसटी से
इसके अलावा, दिव्यांग श्रेणी के तहत 45 दिव्यांग उम्मीदवारों का चयन किया गया है। 230 उम्मीदवारों की आरक्षित सूची भी बनाई गई है।