UPSC EPFO 2023 Result Declared: सहायक भविष्य निधि आयुक्त के 159 पदों के लिए फाइनल रिजल्ट घोषित  

179

UPSC EPFO 2023 Result Declared: सहायक भविष्य निधि आयुक्त के 159 पदों के लिए फाइनल रिजल्ट घोषित  

 

नई दिल्ली। UPSC EPFO 2023 Result Declared: संघ लोक सेवा आयोग ने ईपीएफओ में सहायक भविष्य निधि आयुक्त के 159 पदों के लिए फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें AIR-34 रैंक हास‍िल करने वाली पूनम नांदल बेहद खुश हैं। उनके कई सालों की मेहनत आज साकार हुई है।

पूनम नांदल ने बताया कि मैं अच्छा महसूस कर रही हूं। मेरे परिवार में सभी खुश हैं। खासकर मेरे पति, जिन्होंने हर कदम पर बहुत मदद की…मेरे माता-पिता ने शुरुआत से ही पढ़ाई को बहुत ज्यादा महत्व दिया था। मुझे बीच में बहुत असफलताएं मिली लेकिन मैं मेहनत करती रही और अंत में सफलता मिल गई।