UPSC Results 2021: उज्जैन ने किया कमाल, पुरुष वर्ग से ऑल इंडिया टॉपर के साथ तीन अन्य का चयन

प्रशासन करेगा सम्मान

2519

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन। सबसे कठिन परीक्षाओं में शुमार UPSC की परीक्षा में इस वर्ष उज्जैन के चार विद्यार्थियों का चयन हुआ है।

हर साल लाखों की संख्या में विद्यार्थियों द्वारा इस परीक्षा के लिए आवेदन किया जाता हैं, लेकिन कुछ ही इस कठिन परीक्षा में सफल हो पाते है।

इस परीक्षा में उज्जैन के ऐश्वर्य वर्मा, तन्मय काले, श्रद्धा गोमे एवं सोनु परमार का चयन होना हर उज्जैनवासी को गर्व का अनुभव करा रहा है।

संभवतः उज्जैन मध्यप्रदेश का ऐसा शहर बन गया है जो देश सेवा के लिए अखिल भारतीय सेवा के एक साथ चार अधिकारी देगा।

जहाँ ऐश्वर्य ने ऑल इंडिया पुरुष वर्ग में 1st और ओवर ऑल 4th रैंक हांसिल करते हुए मध्यप्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है।

वही तीन अन्य विद्यार्थियों जिनमे श्रध्दा गोमे (Air 60) तन्मय काले (Air 230), व शाजापुर निवासी एवं उज्जैन में DSP के रूप में पदस्थ सोनू परमार (Air 501) ने उज्जैन का मान बढ़ाया है।


Read More...UPSC Results 2021: उज्जैन ने किया कमाल, पुरुष वर्ग से ऑल इंडिया टॉपर के साथ तीन अन्य का चयन 


जिला प्रशासन करेगा सम्मान

कलेक्टर आशीष सिंह ने चर्चा में बताया कि उज्जैन प्राचीन समय से ही शैक्षणिक क्षेत्र रहा है।

भगवान श्रीकृष्ण ने भी उज्जैन में गुरु सांदीपनि के आश्रम में रहकर शिक्षा प्राप्त की थी। जिला प्रशासन द्वारा उज्जैन में हमेशा से शैक्षणिक माहौल देने की योजना पर कार्य किया है।

आज एक साथ 4 विद्यार्थियों के चयनित होने का समाचार मिला है। सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई देता हूँ। हम शीघ्र ही एक कार्यक्रम आयोजित कर UPSC परीक्षा में चयनित उज्जैन के विद्यार्थियों का सम्मान करेंगे जिससे कि अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिले।