UPSC: IAS के इंटरव्यू में पूछा जाने वाला ऐसा सवाल जिसका उत्तर बहुत कम अभ्यर्थी दे पाते हैं?

1811

UPSC: IAS के इंटरव्यू में पूछा जाने वाला ऐसा सवाल जिसका उत्तर बहुत कम अभ्यर्थी दे पाते हैं

स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस में झंडा फहराने में क्या अंतर है ?

#पहला_अंतर

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडे को नीचे से रस्सी द्वारा खींच कर ऊपर ले जाया जाता है, फिर खोल कर फहराया जाता है, जिसे *ध्वजारोहण कहा जाता है क्योंकि यह 15 अगस्त 1947 की ऐतिहासिक घटना को सम्मान देने हेतु किया जाता है जब प्रधानमंत्री जी ने ऐसा किया था। संविधान में इसे अंग्रेजी में Flag Hoisting (ध्वजारोहण) कहा जाता है।

स्वतंत्रता दिवस 2020 आईसीएमआर मुख्यालय में ध्वजारोहण समारोह | भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद | भारत सरकार

जबकि

26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा ऊपर ही बंधा रहता है, जिसे खोल कर फहराया जाता है, संविधान में इसे Flag Unfurling (झंडा फहराना) कहा जाता है।

#दूसरा_अंतर

15 अगस्त के दिन प्रधानमंत्री जो कि केंद्र सरकार के प्रमुख होते हैं वो ध्वजारोहण करते हैं, क्योंकि स्वतंत्रता के दिन भारत का संविधान लागू नहीं हुआ था और राष्ट्रपति जो कि राष्ट्र के संवैधानिक प्रमुख होते है, उन्होंने पदभार ग्रहण नहीं किया था। इस दिन शाम को राष्ट्रपति अपना सन्देश राष्ट्र के नाम देते हैं।

जबकि

26 जनवरी जो कि देश में संविधान लागू होने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, इस दिन संवैधानिक प्रमुख राष्ट्रपति झंडा फहराते हैं

#तीसरा_अंतर

स्वतंत्रता दिवस के दिन लाल किले से ध्वजारोहण किया जाता है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराएंगे और राष्‍ट्र को करेंगे संबोधित

जबकि

गणतंत्र दिवस के दिन राजपथ पर झंडा फहराया जाता है।

Republic Day 2021: 26 जनवरी को राष्ट्रपति क्यों फहराते हैं 'तिरंगा'? | Republic Day 2021: The President, who is the First Citizen of the country unfurls the flag, why? - Hindi Oneindia

आपसे आग्रह है ये अंतर अपने बच्चों को जरूर बताएं। वंदे मातरम.

राजस्‍थान के दौसा में बना था लाल किले पर फहराया गया पहला तिरंगा