UPSC टॉपर IAS अधिकारी ने सरकारी अस्पताल में अपनी डिलीवरी करवाई

1357

आज के समय में जब छोटे से छोटा आदमी भी सरकारी के बजाय प्राइवेट अस्पताल में डिलीवरी करवाना पसंद करता है, ऐसे में यूपीएससी टॉपर आईएएस अधिकारी द्वारा सरकारी अस्पताल में जाकर अपनी डिलीवरी करवाना चर्चा का विषय बना हुआ है।

हम यहां बात कर रहे हैं कर्नाटक के बेल्लारी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के आर नंदिनी की जिन्होंने अपने डिलीवरी प्राइवेट अस्पताल के बजाय सरकारी अस्पताल में करना बेहतर समझा।

बेल्लारी जिला पंचायत की CEO नंदिनी ने नॉर्मल डिलीवरी से बच्चे को जन्म दिया। अपने डिलीवरी के लिए नंदिनी ने किसी बड़े प्राइवेट अस्पताल के बजाय सरकारी अस्पताल को चुनकर मिसाल कायम की है। नंदिनी 2017 बैच के अधिकारी हैं और उन्होंने उस साल आईएएस परीक्षा में टॉप किया है।