UPSC में निकली है नौकरी के लिए वैकेंसी, बन सकते हैं अधिकारी

536

UPSC में निकली है नौकरी के लिए वैकेंसी, बन सकते हैं अधिकारी

गर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं और आपका मन अधिकारी बनने का है तो आपके लिए एक बड़ी और अहम खबर है। दरअसल संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में नौकरी के लिए वैकेंसी जारी की गई है। UPSC ने स्पेशलिस्ट ग्रेड III और अन्य पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं।

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इसमें अप्लाई करके अधिकारी बनने का सपना पूरा कर सकते हैं। ऐसे में आिये इस वैकेंसी से जुड़ी हर एक तरह की जानकारी के बारे में भी पता कर लेते हैं।

UPSC ने निकाली है अधिकारी की वैकेंसी

UPSC स्पेशलिस्ट ग्रेड III में निकली अधिकारी इस वकैंसी में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसकी ऑफीशियल वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस वैकेंसी में ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त 2023 है। UPSC के इस भर्ती प्रोसेस में 30 पदों को भरा जाएगा।

सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट के पद पर 5 उम्मीदवार, डिप्टी सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर के पद पर 4 उम्मीदवार, जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर के पद पर 1 उम्मीदवार और स्पेशलिस्ट ग्रेड III के पद पर 19 उम्मीदवार सेलेक्ट किए जाएंगे।

क्या है इसके लिए फॉर्म फीस

UPSC में निकली अधिकारियों की इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों को फॉर्म फीस के तौर पर 25 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और महिला उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी। इस वैकेंसी के बारे में UPSC की वेबसाइट से और अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा UPSC में निकली अधिकारियों की इस वैकेंसी में फॉर्म अप्लाई करने की योग्यता और एज लिमिट से जुड़ी जानकारियों के लिए भी आप इसकी ऑफीशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Today’s thought:जीवन मे किसी बेसहारा की मदद करके देखो!