नगरीय निकाय एवं पंचायत उप निर्वाचन:नगरीय निकायों में 69.13 और पंचायतों में 63 प्रतिशत हुआ मतदान

521

नगरीय निकाय एवं पंचायत उप निर्वाचन:नगरीय निकायों में 69.13 और पंचायतों में 63 प्रतिशत हुआ मतदान

भोपाल : नगरीय निकाय एवं पंचायतों के उप निर्वाचन के लिये शांतिपूर्ण मतदान आज सम्पन्न हो गया है। शाम 7 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरीय निकायों में 69.13 और पंचायतों में 63 प्रतिशत मतदान हुआ है। नगरीय निकायों में 69.86 प्रतिशत पुरुष और 68.37 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है। पंचायतों में 64.46 पुरुष एवं 61.47 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।

उल्लेखनीय है कि नगरीय निकायों की मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 9 जनवरी को सुबह 9 बजे से होगी। पंचायत उप निर्वाचन में पंचायत पद के लिये मतगणना मतदान के तुरंत बाद मतदान केन्द्र में हो चुकी है। सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की ईव्हीएम में की जाने वाली मतगणना 9 जनवरी को संबंधित विकासखण्ड मुख्यालय पर सुबह 8 बजे से की जायेगी।

सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्य पद के निर्वाचन परिणामों की घोषणा 9 जनवरी और जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 11 जनवरी को की जायेगी।

उल्लेखनीय है कि 9 हजार 220 पंच, 56 सरपंच, 15 जनपद पंचायत सदस्य और एक जिला पंचायत सदस्य के लिये और विभिन्न नगरीय निकायों में 20 पार्षद पद के लिये उप निर्वाचन हो रहा है।