Urban Body Elections : सरकार ने दो दिन अवकाश की घोषणा की, जानिए कब कहां!

994

Urban Body Elections : सरकार ने दो दिन अवकाश की घोषणा की, जानिए कब कहां!

Bhopal : नगरीय निकाय चुनाव (MP urban body elections) को देखते हुए मध्य प्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने एक अधिसूचना जारी की है। जिसमें बताया गया है कि नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रथम चरण के लिए 6 जुलाई और दूसरे चरण के लिए 13 जुलाई को सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। निर्वाचन क्षेत्रों में व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल सके और ज्यादा से ज्यादा मतदान हो, इसके चलते यह फैसला लिया गया है।
प्रदेश में नगरीय निकाय के लिए मतदान दो चरणों में होंगे। पहला चरण 6 जुलाई और दूसरा चरण 13 जुलाई को होगा। पहले चरण के नतीजे 17 जुलाई और दूसरे चरण के नतीजे 18 जुलाई को घोषित किए जाएंगे। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में पहले चरण में चुनाव होगा, यानी यहां 6 जुलाई को वोटिंग होगी। वहीं 13 जुलाई को कटनी, रतलाम, देवास, रीवा, मुरैना में वोटिंग होगी।
नगर पालिकाओं और नगर परिषदों के चुनाव भी दो चरणों में होंगे। जिसमें मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। पहले चरण में भोपाल इंदौर जबलपुर ग्वालियर खंडवा बुरहानपुर छिंदवाड़ा उज्जैन सागर सिंगरौली और सतना नगर निकाय में चुनाव का आयोजन 6 जुलाई को किया जाएगा। जबकि, पांच नगर निगम रीवा, कटनी, रतलाम, देवास और मुरैना में दूसरे चरण का चुनाव 13 जुलाई को आयोजित होगा। वहीं पहले चरण के लिए वोटों की गिनती 17 जुलाई को होगी। जबकि, दूसरे चरण के लिए 18 जुलाई को वोट की गिनती की जाएगी। पहले चरण के लिए रिजल्ट की घोषणा 17 जुलाई, जबकि दूसरे चरण के लिए रिजल्ट की घोषणा 18 जुलाई को की जाएगी।