जबलपुर में यूरिया की अफरा-तफरी,तीन लोगो पर FIR, CM शिवराज ने ली फॉलोअप बैठक

666

जबलपुर में यूरिया की अफरा-तफरी,तीन लोगो पर FIR, CM शिवराज ने ली फॉलोअप बैठक

भोपाल: मध्यप्रदेश के जबलपुर में गत 2 दिनों से चल रही यूरिया की अफरा-तफरी को लेकर तीन लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज इस संबंध में फॉल ऑफ मीटिंग ली।

सीएम ने वी॰सी॰ के माध्यम से निवास से आयोजित इस बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त,अपर मुख्य सचिव, किसान कल्याण,प्रमुख सचिव, सहकारिता, एम डी मार्कफेड मौजूद रहे।वी सी से – कमिश्नर, कलेक्टर, आई जी, एस पी जबलपुर भी जुड़े।

 

सीएम ने बैठक में कमिश्नर जबलपुर से पूछा कि कल जो हमने तय किया था उस पर क्या-क्या कार्रवाई हुई?

मध्यप्रदेश सरकार ने जो तय किया था कि 70 प्रतिशत मार्कफेड के पास और फिर सहकारी समिति के माध्यम से किसानों को मिलेगा। 30 प्रतिशत प्राइवेट को जाना था। इसका उल्लंघन करने में जवाबदेह कौन है?

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन्होंने प्राइवेट को ज्यादा दिया उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी, वह बच नहीं सकते।

 

बैठक में कमिश्नर जबलपुर ने बताया कि दो स्तर पर कार्रवाई हुई। पहले स्तर पर तीन लोगो पर एफआईआर दर्ज हुई है। ये है: द्वारिका गुप्ता, जयप्रकाश सिंह और राजेंद्र चौधरी।

 

कमिश्नर ने बताया कि द्वारिका गुप्ता, ट्रांसपोर्टर है, बिलासपुर से है, उनके तीन ठिकानों पर छापामारी की है, वह फरार हैं, उनके असिस्टेंट शुभम से पूछताछ कर रहे हैं।

जयप्रकाश सिंह, भोपाल से है उन्हे गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है।

 

FIR में नोएडा के राजेंद्र सिंह का नाम है लेकिन उनकी संलिप्तता नजर नहीं आ रही, उनके स्थान पर असिस्टेंट RK चोपड़ा से पूछताछ की जा रही।

 

कमिश्नर ने बताया कि दूसरे स्तर पर छापेमारी में अभी दो गोडाउन में 129 मीट्रिक टन खाद मिला है, शेष के लिए कार्रवाई जारी है

 

बैठक में सीएम ने स्पष्ट कहा कि जो दोषी है उनको किसी भी कीमत पर छोड़ना नहीं है। जो बचे हैं उनकी जल्दी पकड़ें।

दोषी कोई न बचे, ऐसी कार्रवाई करें कि ऐसा काम करने की कोई आगे हिम्मत न कर पाए।

जिन जिलों में खाद की जरूरत है उनमें खाद की कमी न हो, एडवांस लिफ्टिंग करे और सभी जिलों की समीक्षा कर सीएमओ को बताए।