Urja Bar Sealed : देर रात तक खुला मिले ‘ऊर्जा बार’ को आबकारी विभाग ने सील किया

महंगी मदिरा बेचने पर कछालिया दुकान का लाइसेंस सस्पेंड, 45 प्रकरण पंजीबद्ध!

2217

Urja Bar Sealed : देर रात तक खुला मिले ‘ऊर्जा बार’ को आबकारी विभाग ने सील किया! 

Indore : आबकारी विभाग अवैध मदिरा, नियम तोड़ने वाले बारों और महंगी मदिरा दुकानों पर लगातार कार्यवाही कर रहा है। इस कड़ी में सहायक आयुक्त मनीष खरे ने निर्धारित समय के बाद भी खुले रहने वाले बारों के विरुद्ध भी सख्त कार्यवाही के निर्देश पर आबकारी टीम को दिए हैं। इस निर्देश के तहत 22 अप्रैल की रात PU-4 स्कीम नं 54, विजय नगर स्थित ऊर्जा बार (बियॉन्ड एंटरटेनमेंट) पर छापामार कार्यवाही की गई। यह बार निर्धारित समय के बाद भी संचालित हो रहा था।

जांच में अन्य अनियमितताएं पाए जाने पर आबकारी विभाग द्वारा बार संचालक के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर कलेक्टर को भेजा गया था। जिस पर कलेक्टर ने उक्त बार का लायसेंस 30 अप्रैल तक निलंबित कर 10 हजार का जुर्माना भी अधिरोपित किया। लायसेंस निलंबित होने से आबकारी विभाग ने ऊर्जा बार को 26 मार्च को सील किया गया।

इसी प्रकार कंपोजिट मदिरा दुकान कछालिया पर आबकारी उपनिरीक्षक वृत सांवेर द्वारा एमआरपी (अधिकतम मूल्य) से अधिक मूल्य पर मदिरा बेचे जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। जिसका निराकरण करते हुए कलेक्टर ने उक्त मदिरा दुकान का लाइसेंस दिन के लिए निलंबित किया और 10 हजार का जुर्माना भी किया।

इसी प्रकार 26 मार्च को जिले के विभिन्न वृत्तों में कई गयी कार्यवाही में कुल 45 स्थानों पर छापा मारकर आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में कुल 45 प्रकरण दर्ज कर 348 लीटर मदिरा जब्त की गई और 1280 किग्रा महुआ लहान जब्त किया और मौके पर नष्ट किया गया। जब्त सभी सामग्री की कीमत रु 2.16 लाख रूपए आंकी गई है। विभाग ने कहा कि द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन, संग्रहण और विक्रय तथा नियम तोड़ने वाले बारों और मदिरा दुकानों पर कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।