Urs Begins in Dhar : धार में मौलाना ख्वाजा कमालुद्दीन चिश्ती का 693वां उर्स आज से प्रारंभ!

जायरिनो ने बांग्ला देश मे हिन्दू भाइयो के समर्थन मे दुआ मांगी!

54

Urs Begins in Dhar : धार में मौलाना ख्वाजा कमालुद्दीन चिश्ती का 693वां उर्स आज से प्रारंभ!

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : निजामुद्दीन औलिया के शिष्य एवं अमीर खुसरो के गुरु भाई हजरत मौला ख्वाजा कमाल मौलाना चिश्ती का 693वां उर्स आज से आरंभ हुआ जो 23 दिसंबर तक चलेगा। सबसे पहले कव्वाली का आयोजन किया गया जिसमें कव्वालों ने बाबा के दरबार में कव्वाली पेश की। इसके बाद चादर जुलूस निकाला गया और फिर बाबा को चादर पेश की गई।

IMG 20241219 WA0057

इस दौरान बड़ी संख्या में जायरीन भी शामिल हुए और सभी ने देश के लिए अमन चैन और सद्भाव की बाबा से दुआ की और साथ ही बांग्ला देश मे हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार पर भी शांति की दुआ मांगी। इसके साथ 15 दिन तक चलने वाला व्यापारिक मेला भी आज से प्रारंभ हुआ जिसमें तिब्बत और नेपाल के व्यापारी गर्म कपड़ों की दुकाने लगाते है।

इस सम्बंध में सदर उर्स कमेटी के सुहेल निसार ने पत्रकारो से चर्चा करते हुए बताया कि हजरत मौलाना कमाल चिस्ती के 693 उर्स की आज से शुरूआत हुई है सरकार गरीब नमाज के यहा से आई हुई चादर सरकार बाबा कमाल मौलान चिस्ती के यहा पेश की गई मुल्क में अमन, सुकून, चैन, शांति और मुल्क की तरक्की के लिए दुआ की गई। सबका भला सबकी खैर है और वो ही सरकार बाबा कमाल के उर्स का पैगाम है।

आज चादर पेश करने के साथ लंगर शुरू हुआ है जो 5 दिन तक रहेगा। इसमें सभी बडे कव्वाल उर्स मे अपनी शिरकत कर रहे है। कहा गया कि उर्स जिस प्रकार से सूफियों का रहा है। इसमें न कोई अमीर है न कोई गरीब है। न कोई जात है न कोई पात है। न कोई छोटा बडा है। उसी तरह इस उर्स मे सभी लोगो का सहयोग रहता है। परेशान, मुसीबत और मजबुर लोग आते है और यहा से अपनी झोलिया भरकर जाते है। बाबा के दरबार से कोई भी खाली हाथ नही जाता, सबका भला होता है। यहां हमने खासतोर पर बांग्ला देश में हमारे हिन्दू भाईयो पर जो जुल्म हो रहे है, उसके लिए बाबा कमाल से दुआ की है। वहा शांति और सुकून हो और पूरे हिन्दुस्तान मे तरक्की हो सबका भला हो और खैर हो।