US Delegation Meets Governor: अमेरिकन प्रतिनिधिमंडल की राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात

328

US Delegation Meets Governor: अमेरिकन प्रतिनिधिमंडल की राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात

जयपुर। केलिफोर्निया के पूर्व वाटर कमिश्नर और अलायन्स इंडस के अध्यक्ष अशोक भट्ट के नेतृत्व में अमरीका के एक शिष्टमंडल ने शनिवार को जयपुर में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से शिष्टाचार मुलाकात की।

शिष्टमंडल के सदस्यों ने उनसे दक्षिणी राजस्थान के आदिवासी बहुल डूंगरपुर बांसवाड़ा वागड़ क्षेत्र में निवेश और पर्यटन की संभावनाओं पर चर्चा की और उन्हें अमरीका की यात्रा के लिए आमंत्रित किया।

शिष्टमंडल ने राजभवन जयपुर में राज्यपाल कलराज मिश्र की पहल पर बनाए गए अपने ढंग के देश के पहले संविधान पार्क का अवलोकन किया। साथ ही विधान सभा के भव्य भवन और जयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थलों का अवलोकन किया।

यह प्रतिनिधिमंडल गुजरात की राजधानी गांधीनगर में आयोतित दसवें वाइब्रेंट गुजरात समिट में भाग लेने भारत आया था।

शिष्टमंडल में अमेरिकन निवेशक लेस्ली काट्स,भारतीय मूल की अमेरिकन व्यवसायी हेमलता व्यास और दिल्ली समन्वयक जी एन भट्ट भी शामिल थे।