अब ईरान के साथ होगा USA का ‘नॉकआउट’ मैच

मजबूत इंग्लैंड को अमेरिका ने ड्रॉ पर रोका

485

अब ईरान के साथ होगा USA का ‘नॉकआउट’ मैच

दोहा
फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 के छठे दिन का आखिरी मुकाबला खासा रोमांचक रहा। यह मैच गोलरहित ड्रॉ पर जरूर खत्म हुआ लेकिन इस मैच में खास बात यह रही कि अमेरिका की टीम ने हैरी केन की अगुआई वाली मजबूत इंग्लैंड को जीतने नहीं दिया। इस मैच के बाद ग्रुप बी के पॉइंट्स टेबल में खलबली मच गई है। हुआ यह है कि अब ईरान और अमेरिका के बीच होने वाला अगला मुकाबला नॉकआउट हो गया है। वहीं इंग्लैंड को वेल्स से खेलना है। अगर इंग्लिश टीम ड्रॉ भी करवाती है वो मैच तो उनका राउंड ऑफ 16 में जाना तय है। लेकिन अगर गेरेथ बेल की टीम हैरी केन को चौंकाती है तो समीकरण फिर बदल जाएंगे।

यूएसए ने मजबूत इंग्लिश टीम को कांटे की टक्कर दी। बॉल पजेशन की बात करें तो 56 प्रतिशत गेंद अंग्रेजों के कब्जे में रही तो 44 प्रतिशत अमेरिकी खिलाड़ियों ने भी बॉल पर कब्जा जमाए रखा। अमेरिका का डिफेंस शानदार रहा और इंग्लैंड के तीनों अटेम्प्ट उन्होंने विफल कर दिए। वहीं अमेरिकी स्ट्राइकर सिर्फ एक बार ही इंग्लिश गोल पोस्ट पर अटेम्प्ट कर पाए। अमेरिका ने इस मैच में फाउल ज्यादा किए। जबकि कॉर्नर के मामले में वह अंग्रेजों से आगे रहे। इंग्लैंड को सिर्फ 3 कॉर्नर मिले तो यूएसए की टीम ने 7 कॉर्नर हासिल किए।