Useless Issue of Congress : भुट्टो के भारत आने को कांग्रेस ने फिजूल मुद्दा बनाया, पोस्टर लगाए!

बिलावल न तो इंदौर आ रहे न कांग्रेस ने हवा दी, फिर भी इंदौर में नेता भड़के!

513

Useless Issue of Congress : भुट्टो के भारत आने को कांग्रेस ने फिजूल मुद्दा बनाया, पोस्टर लगाए!

Indore : विधानसभा चुनाव को देखते हुए इन दिनों सभी पार्टियों के नेता फिजूल के मुद्दों को उठाकर लोगों का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं। आज इंदौर में कांग्रेस के प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल और सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जोशी ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के 4 मई को होने वाले भारत दौरे का विरोध किया है। बिलावल एससीओ की मीटिंग में गोवा आ रहे हैं।

ये ऐसा मुद्दा नहीं है, जिसे जन समर्थन मिले। लेकिन, फिर भी खुद के नंबर बढ़ाने के लिए कांग्रेस के नेता ऐसे मुद्दों को हवा देने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि, जरदारी इंदौर नहीं आ रहे और न कांग्रेस के बड़े नेताओं ने इस मुद्दे को हवा ही दी है। कांग्रेस दोनों नेताओं ने बताया कि भारत के सबसे बड़े दुश्मन हजारों मां के लालो को शहीद करने वाले, हजारों बच्चों के सर पर से पिता का साया हटाने वाले दुश्मन देश पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी को आने से रोका जाना चाहिए।

IMG 20230424 WA0072

वे एससीओ की मीटिंग में शामिल होने 4 मई को गोवा आ रहे है। उनके इस दौरे से देश के 140 करोड़ देशवासियों के मन में बड़ी पीड़ा है। हमारे सैनिक जो सीमा पर हमारे देश की रक्षा करते हैं, उनके सैनिक परिवार भी मन ही मन ऐसे दुश्मन देश के विदेश मंत्री के भारत आने से दुखी होंगे। एक तरफ तो केंद्र सरकार और मोदी सरकार दुश्मनों को लाल आंखें दिखाने और 56 इंच का सीना दिखाने की बात करती है। दूसरी और पाकिस्तान जैसे देश के विदेश मंत्री को भारत में आमंत्रित करती है।

कांग्रेस पार्टी ने आज इसी के विरोध में बिलावल भुट्टो जरदारी के पोस्टर इंदौर शहर के प्रमुख चौराहों और सड़कों पर लगाएं और उस पर लिखा ‘नो एंट्री इन इंडिया बिलावल भुट्टो जरदारी।’ कांग्रेस ने केंद्र सरकार से मांग करी है 4 मई को होने वाले एससीओ के सम्मेलन में पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के दौरे को तत्काल निरस्त करें। अन्यथा कांग्रेस पार्टी सड़कों पर केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी। भारत देश के लोग आज भी पुलवामा और उरी,को नही भूले है। न जाने ऐसी कितनी घटना है, जिसका जिम्मेदार पाकिस्तान है। मगर केंद्र सरकार सब भूल गई। आज कांग्रेस ने सड़कों पर पोस्टर लगाए है, कल से हस्ताक्षर अभियान शुरू किया जाएगा।