usha utthup: सिंगर ऊषा उत्थुप के पति जानी उत्थुप का निधन, कार्डियक अरेस्ट बनी मौत की वजह

505

usha utthup: सिंगर ऊषा उत्थुप के पति जानी उत्थुप का निधन कार्डियक अरेस्ट बनी मौत की वजह

मुंबई :इंडियन पॉप आइकॉन और अपनी अलग आवाज के लिए पॉपुलर सिंगर ऊषा उथुप के पति, जानी चाको उथुप का सोमवार को निधन हो गया. उनके परिवार ने बताया कि उन्होंने कोलकाता में अंतिम सांस ली है. सिंगर के पति के निधन की जानकारी उनके परिवार की तरफ से दी गई है, जिसमें बताया गया कि जानी चाको उत्थुप का बीते दिन सोमवार को कोलकाता में निधन हो गया है. परिवार ने आगे बताया कि जानी अपने घर में बैठकर टीवी देख रहे थे. अचानक उन्हें बैचेनी होने लगी, मौके पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

सिंगर उषा उत्थुप के पति जानी चाको उत्थुप घर में टीवी देख रहे थे. अचानक से उन्हें बेचैनी होनी शुरू हो गई. जैसे ही उनके परिजनों को पता चला तो उन्होंने मौके जानी चाको उत्थुप को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी. डॉक्टर ने जानी को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने बताया कि जानी की मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई है. जैसे ही यह खबर सामने आई तो म्यूजिक इंडस्ट्री और उषा उत्थुप के फैंस में शोक की लहर दौड़ गई.

78 साल की उम्र में फेमस सिंगर Usha Uthup के पति ने दुनिया को कहा अलविदा,  जानें किस वजह से हुआ निधन | Usha Uthup Husband Jani Chacko Death at the age

आपको बता दें कि जानी चाको उत्थुप सिंगर उषा उत्थुप के दूसरे पति थे. दोनों की पहली मुलाकात 70 के दशक में हुई थी. जहां उषा म्यूजिक इंडस्ट्री की दिग्गज पॉप सिंगर हैं तो वहीं उनके पति जानी चाय बागान के क्षेत्र से जुड़े हुए थे. बता दें कि उषा के पहले पति रामू अय्यर थे. दोनों की शादी सिर्फ पांच साल तक चल सकी थी, उसके बाद दोनों ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए थे. ऊषा के अलावा जानी अपने पीछे दो बच्चों को भी छोड़कर गए हैं.

सिंगर उषा उत्थुप ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका और जानी चाको उत्थुप का धर्म अलग था.हालांकि उनके रिश्ते के आड़े धर्म कभी नहीं आया था, जब पहली बार दोनों ने शादी करने का फैसला किया तब सिंगर ने जानी से पूछा था कि वो अपने बच्चों की परवरिश कैसे करेंगे? उनका मतलब था कि जानी किस धर्म का पालन करेंगे? उस वक्त जानी ने बस इतना कहा था कि वो बस बच्चों की तरह पालन-पोषण करेंगे