भोपाल: उत्तराखंड में कल रात हुई बस दुर्घटना में मृतकों के पार्थिव देह को खाई से निकाल लिया गया है। उनका पोस्टमार्टम हो गया है। सभी पार्थिव देह अब देहरादून लाए जा रहे हैं जहां से उन्हें वायुसेना के विशेष विमान से खजुराहो रवाना किया जाएगा।
उत्तराखंड के मा.मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी घटना के बाद से ही लगातार संपर्क में हैं। मैं भी रात को 12 बजे देहरादून पहुंच गया था।
रात को ही सभी भाई-बहनों के पार्थिव देह को खाई से निकाल लिया गया था और पोस्टमार्टम संपन्न हो गया था। अब सभी पार्थिव देह देहरादून लाए जा रहे हैं। pic.twitter.com/g35vIKcunO
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 6, 2022
यह जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देहरादून में दी।
उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय वायुसेना के विशेष विमान की व्यवस्था की है ताकि सभी पार्थिव देह खजुराहो पहुंच जाएं जहां से हमने संबंधित के गांव में पहुंचाने की व्यवस्था की है।
सभी पार्थिव देह 10:00 बजे तक देहरादून पहुंच जायेंगे। मा. मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी ने ज्यादा टीम लगाकर जल्दी एंबालमिंग के निर्देश दिए हैं। माननीय रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी ने @IAF_MCC के विमान की व्यवस्था की है। उसके बाद हम सभी पार्थिव देह खजुराहो रवाना करेंगे।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 6, 2022
सीएम शिवराज सिंह ने बताया कि बस दुर्घटना के तत्काल बाद प्रधान मंत्री, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का सहयोग प्राप्त हो रहा है, जिसके लिए मैं ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं।
खजुराहो में हमारी गाड़ियां पहले से मौजूद रहेंगी, जो तीर्थयात्रियों के पार्थिव देह को तुरंत उनके गांव ले जाएंगी।
हमारी कोशिश है कि हम पूरे सम्मान के साथ मध्य प्रदेश उनको पहुंचा पाएं और आज ही उनका अंतिम संस्कार हो जाए।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 6, 2022
उत्तराखंड बस हादसे के संदर्भ में केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने भारतीय वायुसेना का विमान उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की है।
बस हादसे में घायल मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के श्रद्धालुओं को देखने देर रात देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल पहुंचा। घायलों के इलाज में कोई कसर नहीं रहने दी जाएगी। इलाज के संदर्भ में डॉक्टर्स से भी चर्चा की। साथ में मंत्री श्री @Bpsingh_bjp उपस्थित थे। pic.twitter.com/VVdpthYJjq
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 5, 2022
इस संबंध में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने केंद्रीय रक्षा मंत्री से आग्रह किया था।
दोपहर 2:00 बजे देहरादून से यह विमान पार्थिव शरीर लेकर खजुराहो पहुंचेगा जहां से पन्ना जिले के उन ग्राम तक पृथक पृथक वाहन दिवंगत तीर्थ यात्रियों के पार्थिव शव लेकर रवाना होंगे। तत्पश्चात दिवंगत लोगों की अंत्येष्टि का कार्य होगा ।
उत्तराखण्ड में हुई दुखद बस दुर्घटना के तत्काल बाद माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, मा. रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी, मा. गृह मंत्री श्री @AmitShah जी और उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी के सतत सहयोग के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। https://t.co/JBipdUTG6H pic.twitter.com/vG6rYpN8sV
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 6, 2022
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा तत्परता पूर्वक दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।