Uttarakhand Bus Accident: विशेष विमान से खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे मृतकों के शव, शवों के साथ ही आए वीडी शर्मा

1259
Uttarakhand Bus Accident: विशेष विमान से खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे मृतकों के शव, शवों के साथ ही आए वीडी शर्मा

Uttarakhand Bus Accident: विशेष विमान से खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे मृतकों के शव, शवों के साथ ही आए वीडी शर्मा

भोपाल: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में कल हुई बस दुर्घटना में मृतकों के शव खजुराहो एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। ये शव भारतीय वायुसेना के विशेष विमान द्वारा खजुराहो पहुंचाए गए।

अब एयरपोर्ट से एंबुलेंस के जरिए ये शव संबंधित मृतक के गांव पहुंचाए जा रहे हैं। प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा इसी विमान से शवों के साथ लेकर खजुराहो आए।

कोशिश की जा रही है कि सभी मृतकों का अंतिम संस्कार आज ही हो जाए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा आज सुबह ही देहरादून पहुंच गए थे।। वे शवों के साथ ही वापस खजुराहो आए। उनके साथ मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह भी हैं।

Uttarakhand Bus Accident: विशेष विमान से खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे मृतकों के शव, शवों के साथ ही आए वीडी शर्मा

प्रशासन द्वारा खजुराहो एयरपोर्ट पर पहले से तैनात 19 शव वाहन और एंबुलेंस से इन शवों को संबंधित गांव में सीधे रवाना किए जा रहे हैं।

पन्ना के कलेक्टर ने बताया कि प्रशासन की कोशिश है कि आज ही शवों का अंतिम संस्कार हो जाए।