उत्तराखंड के चीफ सेक्रेटरी संधू को मिला 6 माह का एक्सटेंशन

454

उत्तराखंड के चीफ सेक्रेटरी संधू को मिला 6 माह का एक्सटेंशन

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्य सचिव एस एस संधू को 6 महीने का एक्सटेंशन दिया गया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1988 बैच के उत्तराखंड कैडर के अधिकारी संधू 31 जुलाई को रिटायर होने वाले थे लेकिन अब वे 31 जनवरी 2024 को रिटायर होंगे।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केदारनाथ और बद्रीनाथ ज्योतिर्लिंग में महत्वपूर्ण कार्य चल रहे हैं और ऐसे अहम प्रोजेक्ट्स हैं जिनमें केंद्र द्वारा फंडिंग किया गया है। ये सारे प्रोजेक्ट संधू के कार्यकाल में शुरू हुए हैं।

माना जा रहा है कि इन कार्यों को पूरा करने के लिए संधू का एक्सटेंशन किया गया है। बता दें कि संधू को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने पहले कार्यकाल में चीफ सेक्रेटरी बनाया था।