Uttarakhand: चमोली में भूकंप के झटके, केंद्र जोशीमठ, लोगों में दहशत

686
Uttarakhand

देहरादून: उत्तराखंड Uttarakhand में पर्यटक स्थल चमोली में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है। झटके महसूस करते ही लोग घरों से भागने लगे। भूकंप का केंद्र जोशीमठ बताया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.2 बताई जा रही है. अभी तक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) की रिपोर्ट के अनुसार भूकंप का केंद्र चमोली का जोशीमठ क्षेत्र बताया जा रहा है. भूकंप के झटके पौड़ी गढ़वाल सहित कई इलाकों में महसूस किए गए. भूकंप 5 किमी की उथली गहराई पर स्थित था. सतह के करीब होने के कारण उथले भूकंपों को गहरे भूकंपों की तुलना में अधिक मजबूती से महसूस किया जाता है.

ज्ञात रहे दो दिन पहले ही हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के जिला मुख्यालय धर्मशाला में वीरवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक भूकंप का केंद्र धर्मशाला से 44 किलोमीटर उत्तर पूर्व की ओर जमीन से पांच किलोमीटर नीचे दर्ज किया गया. हालांकि भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं आई है.

गौरतलब है कि प्रदेश में पिछले कई सालों से भूकंप के हल्के झटके लग चुके हैं. लगातार आ रहे भूकंप से लोगों में भय का माहौल है. भूकंप की दृष्टि से उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश अति संवेदनशील जोन चार व पांच में आता है.
बता दे कि साल 1905 में कांगड़ा व चंबा जिलों में आए विनाशकारी भूकंप में 10 हजार से अधिक लोग मारे गए थे.