Indore : प्रशासन और नागरिक जनभागीदारी के माध्यम से लोगों को वैक्सीनेशन के दूसरे डोज के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इस क्रम में दूध व्यापारी संघ के अध्यक्ष भरत मथुरावाला ने बताया है कि संघ ने निर्णय लिया है कि 30 नवंबर के बाद वैक्सीन के दोनों डोज लगवाने वालों को ही दूध दिया जाएगा।
आज 13 नवंबर की सुबह भंवरकुआं चौराहे पर सभी दूध विक्रेताओं को इस आशय के स्टीकर दिए गए, जो अपनी दुकानों एवं मोटरसाइकिल से दूध विक्रय करने वाले दूध विक्रेता अपनी मोटरसाइकिल पर लगाएंगे। 30 नवंबर के बाद वे ऐसे किसी भी व्यक्ति को दूध विक्रय नहीं करेंगे, जिन्होंने वैक्सीनेशन का दूसरा डोज नहीं लगवाया है। आज दोपहर 12 बजे छावनी क्षेत्र में भी दूध व्यापारी संघ इस तरह के स्टीकर लगाने की कार्यवाही करेगा।
कलेक्टर ने दूध व्यापारी संघ द्वारा लिए गए इस निर्णय के लिए उन्हें बधाई दी एवं अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों से भी अनुरोध किया कि वे भी इसी तरह आगे आकर वैक्सीनेशन महाअभियान को सफल बनाने एवं इंदौर जिले को शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के दूसरे डोज से वैक्सीनेट कराने के लिए सहयोग करें।