Vaccination: गलत जानकारी देने पर BLO निलंबित, तहसीलदार व CDPO को नोटिस

701

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने टीकाकरण कार्य में लापरवाही बरतने के कारण एक बीएलओ को निलंबित कर दिया है और इसी संदर्भ में तहसीलदार और सीडीपीओ को नोटिस जारी किया है।

कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने शनिवार से शुरु हुए दो दिवसीय कोविड टीकाकरण महाअभियान को समाज के सहयोग से गति देने और अब कोई भी न छूटे की थीम पर तथा जिनका सेकेण्ड डोज लगवाने का समय हो चुका है। उन्हें समयानुसार दूसरा टीका सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से नगर परिषद घुवारा में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ समीक्षा की।

सिंह ने क्राइसिस मैनेजमेंट सदस्यों सहित जनप्रतिनिधियों, पत्रकार बंधुओं से आमलोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के लिए जागरुक करने की अपील की। इस दौरान एसडीएम श्री विकास कुमार आनंद एवं बीएमओ, बीएलओ तथा क्राइसिस ग्रुप के सदस्य उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने बड़ामलहरा एसडीएम, बीएमओ एवं टीकाकरण दल के प्रभारी नोडल अधिकारियों से केन्द्रों एवं घर-घर जाकर किए जा रहे कार्य की समीक्षा की। उन्होंने महाअभियान में सही तरीके से मॉनिटरिंग न करने एवं लापरवाही बरतने पर तहसीलदार घुवारा एवं सीडीपीओ को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए तथा टीकाकरण महाअभियान मे बीएमओ द्वारा बिना सक्षम स्वीकृति के अवकाश का उपभोग करने पर दो दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए।

उन्होंने नगरीय क्षेत्र में चल रहे टीकाकरण के संबंध में बीएलओ से जानकारी ली एवं वार्ड क्रमांक 9 के बीएलओ उत्तम चंद्र जैन (सहायक शिक्षक) द्वारा गलत तथ्य प्रस्तुत करने एवं सेकंड डोज के वैक्सीनेशन में लापरवाही करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए। कहा कि जीवन सुरक्षा जुड़े कोरोना वैक्सीन कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएगी।