Vaccination Registrations;3 जनवरी से शुरू होने वाले बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए आज से रजिस्ट्रेशन की शुरुआत

717
Vaccination Registrations

Vaccination Registrations;3 जनवरी से शुरू होने वाले बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए आज से रजिस्ट्रेशन की शुरुआत

New Delhi ;प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर को एलान किया कि 3 जनवरी से 15 से 18 साल तक के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. केंद्र ने टीकाकरण अभियान के लिए गाइडलाइन भी तय कर दिए हैं. इसके लिए रजिस्ट्रेशन नए साल में यानी 1 जनवरी से शुरू हो जाएगाबच्चों के लिए फिलहाल वैक्सीन का सिर्फ एक विकल्प होगा, जो ‘कोवैक्सीन’ होगा.

रजिस्ट्रेशन के लिए क्या करना होगा ?

  • सबसे पहले gov.in वेबसाइट पर जाएं.
  • अगर आप कोविन पर रजिस्टर्ड नहीं हैं तो पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • यहां आपको बच्चे का नाम, उम्र जैसी कुछ जानकारियां देनी होगी.
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपके मोबाइल पर कन्फर्मेशन मैसेज आएगा.
  • फिर आप अपने इलाके का पिन कोड डालें.
  • आपके सामने वैक्सीनेशन सेंटर की लिस्ट आ जाएगी.
  • इसके बाद तारीख और समय के साथ अपना वैक्सीनेशन स्लॉट बुक करें.

ये सबकुछ करने के बाद आप वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर अपने बच्चे को कोरोना का टीका लगवा सकेंगे. वैक्सीनेशन सेंटर पर जाने से पहले आपको आइडेंटिटी प्रूफ और सीक्रेट कोड की जानकारी देनी होगी, जो रजिस्ट्रेशन करने पर मिलती है.

सरकारी सेंटर पर होगा बच्चों का कोरोना वैक्सीनेशन

बच्चों का कोरोना वैक्सीनेशन सरकारी सेंटर पर होगा. साथ ही निजी अस्पताल में भी आप बच्चे को वैक्सीन लगवा सकते हैं. सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर पर बच्चों को मुफ्त वैक्सीन लगेगी. जबकि निजी अस्पतालों में वैक्सीन की कीमत चुकानी होगी.

बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए तमाम राज्यों ने कमर कस ली है. इसके लिए तमाम तैयारियां भी जोरों पर चल रही हैं. बच्चों का वैक्सीनेशन इस वक्त वक्त की मांग है और इसीलिए ये बेहद जरूरी है. देश में 15 से 18 साल की उम्र के करीब 8 करोड़ बच्चे हैं. वैक्सीनेशन का फायदा इन तमाम बच्चों को मिलेगा और कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमारे बच्चे मजबूत होंगे.