बड़वानी से सचिन राठौड़ की रिपोर्ट
बड़वानी- कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को लेकर सरकार गंभीर है, भविष्य में जहां तक सम्भव हो तीसरी लहर का सामना न करना पड़े, इसको लेकर जिला प्रशासन को भी दिशा निर्देश जारी किए हैं।
साथ ही स्वास्थ व्यवस्थाओं को लेकर भी सभी कलेक्टरों को सीएम शिवराज ने निर्देशित किया है कि अपने अपने जिलों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की खुद मॉनिटरिंग करें जिसको लेकर बड़वानी प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है।
कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने मीडिया से चर्चा में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर संतुष्टि जाहिर की है।
उन्होंने कहा कि दूसरी वेव की तरह अगर भविष्य में तीसरी लहर भी देखना पड़े तो संसाधनों की कमी न हो, इसको लेकर सतत मॉनिटरिंग की जा रही है।
साथ ही उन्होंने वैवाहिक कार्यक्रमों का सीजन होने के चलते समस्त एसडीएम नपा सीएमओ सहित अधिकारी, कर्मचारियों को अपने क्षेत्र में होने वाले वैवाहिक कार्यक्रमों की जानकारी एकत्रित करने का निर्देश देते हुए कार्यक्रम कर रहे लोगों से भी अपील की है कि वे बगैर वैक्सीनेशन लोगों को आमंत्रित ना करें और वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान एक स्थान पर वैक्सीन लगवाने की भी व्यवस्था रखें ताकि अगर बगैर वैक्सीन लिए लोग कार्यक्रम में शामिल होते हैं तो उन्हें वहीं वैक्सीन का डोज लगाया जा सके।
देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, शिवराज सिंह वर्मा (कलेक्टर)-