

Vaibhav Suryavanshi : 8वीं के स्टूडेंट हैं क्रिकेट की नई सनसनी वैभव सूर्यवंशी, 7 साल की उम्र से ट्रेनिंग ले रहे!
Jaipur : 14 साल की उम्र में आईपीएल में 38 गेंदों में 101 रन बनाकर सनसनी मचाने वाले युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने क्रिकेट की दुनिया में धूम मचा दी। 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने छक्का लगाकर आईपीएल में डेब्यू किया था। वैभव ने 3 छक्के और दो चौके लगाकर 20 गेंदों में 34 रन बनाए।
वैभव को आईआईएल के मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। वे IPL में डेब्यू करने वाले देश के सबसे युवा खिलाड़ी हैं। वैभव की चर्चा लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए होती है, जिसकी झलक उन्होंने अपने पहले मैच में ही दिखा दी है।
एक मैगज़ीन को दिए इंटरव्यू में वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी ने बताया कि वैभव ने पांच साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। छोटी सी उम्र में ही अच्छा खेलने लगा तो आगे की ट्रेनिंग के लिए उसे समस्तीपुर, पटेल मैदान में ब्रिजेश झा के कैंप में भेजा। उस समय उसकी उम्र महज 7 साल थी।
अभी 8वीं के स्टूडेन्ट है,पर फ़ोकस क्रिकेट पर
वैभव की पढ़ाई को लेकर पिता संजीव सूर्यवंशी ने बताया कि वह डॉ मुक्तेश्वर सिन्हा मॉडेस्टी स्कूल, ताजपुर (बिहार) में 8वीं क्लास का छात्र है। वैभव के पिता ने कहा कि वह सवेरे उठकर ट्यूशन पढ़ता है। लेकिन, उसका ज्यादा फोकस क्रिकेट पर है। दोनों चीजें मैनेज करना मुश्किल हो जाता है। अगर हम अपने बच्चे से कहेंगे कि पढ़ाई में 95% लाना है, तो यह मुश्किल है। इसलिए हम भी पढ़ाई को लेकर ज्यादा दबाव नहीं डालते।
कौन सा खिलाड़ी है वैभव का आदर्श
वैभव सूर्यवंशी ने डॉमेस्टिक क्रिकेट में भी अपनी काबिलियत साबित की है। रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जैसी प्रतियोगिताओं में उन्होंने अपने खेल से सभी को चौंकाया है। वैभव, सचिन तेंदुलकर और महेन्द्र सिंह धोनी को अपना आदर्श मानते हैं। वैभव का सपना है कि वह इंडियन नेशनल क्रिकेट टीम का हिस्सा बनें।