नए साल में माता Vaishno Devi Temple में अचानक मची भगदड़, 12 लोगों की मौत (Death)की खबर
जम्मू: नए साल के पहले दिन पहली खबर अच्छी नहीं आ रही है। माता वैष्णो देवी के मंदिर में आज सुबह अचानक भगदड़ मच जाने से 12 लोगों की मौत की खबर आ रही है और करीब 20 लोग घायल हो गए हैं। ये सभी श्रद्धालु नए साल में दर्शन के लिए आए थे। घायलों का इलाज चल रहा है।
वैष्णो देवी में भगदड़ के बाद यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। सहायता राशि का ऐलान प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख और घायलों को ₹50000 की सहायता राशि प्रशासन ने ऐलान किया है।
पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा, ‘‘माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में लोगों की मौत से अत्यंत दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा,केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय जी से बात की और स्थिति का जायज़ा लिया.”
घटना लगभग सुबह 2:45 बजे हुई
, ”कटरा के माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में 12 लोग की मौत और 13 लोग घायल हुए हैं. घटना लगभग सुबह 2:45 बजे हुई और प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार एक तर्क छिड़ा जिसके परिणामस्वरूप लोगों ने एक-दूसरे को धक्का दिया और फिर भगदड़ मच गई.”