Valuation Of Answer Books In Ratlam: 33.80% का मूल्यांकन हुआ

750

Valuation Of Answer Books In Ratlam: 33.80% का मूल्यांकन हुआ

Ratlam । मूल्यांकन केंद्र शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हाई स्कूल की 65948 एवं हायरसेकेंडरी की 52487 कुल मिलाकर 118435 उत्तरपुस्तिकाएं अभी तक प्राप्त हो चुकी हैं।जिसमें बारकोड वाली हायरसेकंडरी की 14400 एवं हाईस्कूल की 32400 कुल 46800 उत्तरपुस्तिकाएं प्राप्त हुई हैं।

IMG 20230404 WA0054

हाईस्कूल की 16811 एवं हायरसेकंडरी की 23224 कुल 40035 उत्तरपुस्तिकाएं मूल्यांकित हो चुकी हैं।जानकारी देते हुए मूल्यांकन अधिकारी सुभाष कुमावत ने बताया कि 19 मार्च 2023 से मूल्यांकन प्रारंभ हुआ है।अभी तक 33.80% मूल्यांकन हो चुका हैं।कुल 158 परीक्षक मूल्यांकन कार्य कर रहें हैं।