

Vandalism & Violence at Toll Booth : इंदौर-भोपाल मार्ग के मांगलिया टोल नाके पर टोल मांगने पर हंगामा, कंप्यूटर तोड़े, मारपीट की!
Indore : मांगलिया टोल नाके पर टोल मांगने पर कुछ युवक़ों ने भारी हंगामा किया। टोल बूथ में घुसकर कम्प्यूटर तोड़ दिए और कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई। इन युवक़ों की नाराजी इस बात पर थी कि उनसे पैसे कैसे मांगे गए। इस विवाद के चलते असामान्य स्थिति उत्पन्न हुई। कार में बैठे युवक़ों ने टोल नाके पर तोड़फोड़ की इस मामले में शिप्रा पुलिस ने केस दर्ज किया है।
यह घटना शुक्रवार रात की है, जब ग्राम डकाच्या से चार-पांच युवक एक कार में सवार होकर इंदौर की ओर जा रहे थे। मांगलिया टोल नाके पर बेरियर लगे होने के कारण उनकी कार रुक गई। टोल कर्मचारी ने जब उनसे टोल चुकाने को कहा, तो चालक और उसके साथियों ने अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया। इस बीच, दो युवकों ने टोल ऑफिस में घुसकर वहां रखे कंप्यूटर एवं अन्य सामान को बाहर फेंक दिया। उन्होंने बेरियर भी खोल दिया, जिससे करीब सौ वाहन वहां से बिना टोल चुकाए निकल गए।
हंगामा करने के बाद ये युवक मौके से भाग निकले, लेकिन पूरी घटना और युवक़ों के चेहरे टोल नाके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। टोल कर्मचारी ने तुरंत टोल मैनेजर और मांगलिया पुलिस चौकी पर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने वीडियो फुटेज की जांच की, जिससे पता चला कि तोड़फोड़ करने वाले युवक डकाच्या गांव के हैं।
हालांकि, शिकायतों के बावजूद स्थानीय भाजपा नेता के समर्थक होने की वजह से आरोपियों पर कठोर कार्रवाई नहीं किए जाने की बात भी सामने आई। यह भी आरोप लगाया जा रहा कि पुलिस ने कमजोर धाराओं में मामला दर्ज किया।