Vande Bharat Express : इंदौर-भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस को झांसी तक बढ़ाने की संभावना!

रानी कमलापति से जबलपुर ट्रेन को रीवा तक चलाने की योजना!

1118

Vande Bharat Express : इंदौर-भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस को झांसी तक बढ़ाने की संभावना!

Indore : इंदौर और भोपाल के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के बुरी तरह फेल होने के बाद अब इस ट्रेन के बारे में नए सिरे से विचार किया जा रहा है। इसका किराया 25 से 30 फीसदी घटाने के साथ ही इसे झांसी तक चलाए जाने पर विचार किए जाने की जानकारी मिली।

रेल मंत्रालय इसका किराया कम करने से पहले इस ट्रेन का एक्सटेंशन करने की तैयारी कर रही है। इंदौर-भोपाल के अलावा भोपाल-जबलपुर की भी यही हालत है। ये ट्रेनें फ़िलहाल 50 फीसदी से कम भी यात्रियों के साथ चलाई जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक इंदौर-भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस को झांसी तक का बढ़ाया जा सकता है। भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से जबलपुर के लिए चल रही वंदे भारत को सतना होकर रीवा तक चलाकर परखा जाएगा।

इन दोनों ट्रेनों को आगे तक बढ़ाने के बाद इसका करीब दो महीने तक परीक्षण होगा। रेलवे यात्री संख्या और होने वाले घाटे का आकलन के बाद यदि ट्रेनें घाटे में चलीं, तो किराए में कमी की जा सकती है। कहा गया है कि रेलवे बोर्ड इन गाड़ियों के एक्सटेंशन या किराए में कमी करने के पहले शुरुआती स्टेशन और समय बदल कर ट्रेन को एक-एक महीने चलाकर देखेगा। यदि इसके बाद भी ट्रेनें घाटे में चलें, तो अगला निर्णय लिया जाना तय है।

इंदौर-भोपाल और जबलपुर-रानी कमलापति वंदे भारत ट्रेनों को चलते करीब एक महीना हो गया। इस अवधि में इन दोनों ही गाड़ियों में यात्रियों की संख्या करीब 25 से 30 फीसदी तक रही। रेल अधिकारियों का कहना है कि यह रिपोर्ट रेल मंत्रालय जाएगी। वहां से जो निर्णय होगा, उस पर अमल किया जाएगा।