वनराज सड़क पार करते वायरल, छतरपुर का बताया जा रहा वीडियो…

824

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: जिले में जंगल के राजा का सड़क पार करते एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो बिजावर वन परिक्षेत्र के पन्ना टाईगर रिजर्व सीमा में अमोनिया के द्वारी के बेर के पास का बताया जा रहा है।

वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरीके से टाईगर बड़े इत्मीनान के साथ सड़क को पार करते नजर आ रहा है।

तभी वहां से गुजर रहे किसी वाहन सवार के द्वारा शेर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया गया है।

इसकी सूचना लगते ही पन्ना टाइगर रिजर्व और वन विभाग की टीम की लोकेशन की तलाश में जुट गई है, लेकिन अब तक ना ही लोकेशन पता चली है और ना ही किसी भी जानवर को शिकार करने का मामला सामने आया है।

वन विभाग के SDO ए के दीक्षित की माने तो जानकारी लगने पर गस्त बढ़ा दी है। फिलहाल मामला जांच में और वनराज की सर्चिंग में है।