वान्या सक्सेना एवं माधवेंद्र प्रताप शर्मा बने राज्य शतरंज विजेता

800

इंदौर: मध्य प्रदेश चेस एडहॉक कमेटी के मार्गदर्शन एवं आईपीएस एकेडमी इंदौर की मेजबानी में संपन्न हुई 9 वर्ष बालक एवं बालिका वर्ग मध्यप्रदेश राज्य चयन शतरंज स्पर्धा में भोपाल के माधवेंद्र प्रताप शर्मा एवं ग्वालियर की वान्या सक्सेना ने अपने सभी प्रतिद्वंदियों को पराजित करते हुवे राज्य विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया ।

आयोजन समिति की ओर से विवेक विश्वकर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग 50 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें बालक एवं बालिका दोनों वर्गों से प्रथम दो स्थानों पर आने वाले विजेता खिलाड़ियों का चयन आगामी 9 वर्ष आयु वर्ग राष्ट्रीय शतरंज स्पर्धा के लिए किया गया जो कि दिसंबर में रायपुर छत्तीसगढ़ में खेली जाएगी ।
बालक वर्ग में जहां 5 चक्रों में मुकाबले खेले गए वहीं बालिका वर्ग में 4 चक्रों में स्पर्धा संपन्न हुई, जिसमें प्रथम पांच स्थानों पर आने वाले विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं मेडल्स प्रदान किए गए वही सभी प्रतिभागियों को चेसकिड की ओर से 3 महीने की निशुल्क सदस्यता प्रदान की गई जिसकी सब्सक्रिप्शन फीस 1000 रुपये से अधिक है ।

पुरस्कार वितरण समारोह मध्य प्रदेश चेस एडहॉक कमेटी के कन्वीनर अक्षत खम्परिया (इंटरनेशनल मास्टर) के मुख्य आतिथ्य में हुआ । इस दौरान आयोजन समिति के सचिव अनिल फतेहचंदानी एवं टूर्नामेंट डायरेक्टर सुनील सोमानी भी उपस्थित थे ।स्पर्धा के मुख्य निर्णायक इंटरनेशनल ऑर्बिटर सुनील सोनी एवं सहायक निर्णायक फीडे आर्बिटर यश तुलापुरकर दीपक सोनी एवं योगेश मोहिते थे ।

9 वर्ष बालक वर्ग चयनित खिलाड़ी सूची-  
प्रथम माधवेन्द्र प्रताप शर्मा (भोपाल) 6/6 अंक  
द्वितीय नमन डाफरिया (रतलाम) 5/5 अंक  
तृतीय से पंचम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी-
तृतीय अनेकांत सेठी (उज्जैन) 5/6 अंक  
चतुर्थ प्रणीत चोरघड़े (भोपाल) 4.5/6 अंक
पंचम ओजस नीमा (इंदौर) 4.5/6 अंक
9 वर्ष बालिका वर्ग चयनित खिलाड़ी सूची-  
प्रथम वान्या सक्सेना (ग्वालियर) 4/4 अंक  
द्वितीय अन्वेषा छजलानी (इंदौर) 3/4 अंक
\\तृतीय से पंचम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी-
तृतीय अंजलि श्रीवास्तव (इंदौर) 3/4 अंक  
चतुर्थ द्विशा कुलकर्णी (उज्जैन) 3/4 अंक
पंचम प्रावी सिंह तोमर (उज्जैन) 3/4 अंक